उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक मुस्लिम युवक पर चोरी का आरोप लगाते हुए गांव के तीन दबंगों ने पेड़ से बांध कर पिटाई कर दी. इसके बाद उससे 'जय श्री राम' के नारे भी लगवाए गए. घटना ककोड़ थाना क्षेत्र की है.
पेशे से मजदूर मुस्लिम युवक को मोबाइल चोरी के शक में गांव के तीन दबंग युवकों ने पहले पेड़ से बांधकर पीटा और फिर धार्मिक नारे लगवाए. जब इससे भी उनका मन नहीं भरा तो उसे गंजा कर दिया.
इस दौरान युवक का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. घटना की शिकायत करने जब पीड़ित पक्ष थाने पहुंचा तो पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की जगह पीड़ित युवक को ही चोरी के आरोप में जेल भेज दिया.
घटना 13 जून की बताई जा रही है. बादशाहपुर का रहने वाला युवक साहिल गांव के बस अड्डे पर खड़ा था. तभी तीन युवक उसके पास आए और उसे बाइक पर बैठाकर ले जाने लगे. इसी दौरान एक युवक किसी मोबाइल के बारे में उसके पूछताछ करने लगा.
इसके बाद मोबाइल चोरी के शक में साहिल को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा गया. पेड़ से बांधकर पीटते समय युवक से 'जय श्री राम के नारे' जबरन लगवाए गए. दबंग आरोपियों ने पिटाई का वीडियो खुद रिकॉर्ड कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
इस मामले में जब दबंगों की शिकायत लेकर पीड़ित 14 जून को थाने गया तो पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद 15 जून को घर से बुलाकर चोरी के आरोप में पीड़ित को ही जेल भेज दिया गया. पुलिस पर आरोप है कि आरोपियों पर कार्रवाई किये बगैर उन्हें घर जाने दिया गया और शिकायत वापस लेने का दबाव भी बनाया गया.
शनिवार को जब पीड़ित पक्ष के अन्य लोगों ने एएसपी से संपर्क किया तो हड़कंप मच गया. पुलिस ने आनन-फानन में आरोपी पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.