scorecardresearch
 

हत्या या आत्महत्या...? अमेठी में रेलवे ट्रैक पर मिला 28 साल के युवक का क्षत-विक्षत शव

अमेठी में शनिवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर 28 वर्षीय युवक का क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी मच गई. इंस्पेक्टर इन-चार्ज राहुल कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. फिलहाल रिपोर्ट आने का इंतजार है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह हत्या है या आत्महत्या.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.

उत्तर प्रदेश के अमेठी में रेलवे ट्रैक पर 28 वर्षीय युवक का क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी मच गई. मामला गौरीगंज थाना क्षेत्र के वर्ना टिकर गांव का है. जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान देव तिवारी के रूप में हुई है. गौरीगंज पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, इंस्पेक्टर इन-चार्ज राहुल कुमार ने बताया कि शनिवार की सुबह उन्हें सूचना मिली थी कि रेलवे ट्रैक पर किसी शख्स का शव कटी हुई हालत में पड़ा हुआ है. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. फिलहाल रिपोर्ट आने का इंतजार है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह हत्या है या आत्महत्या.

बाल-बाल बची महिला की जान
हाल ही में यहां एक महिला की जान बाल-बाल बची थी. दरअसल, अमेठी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पर चढ़ते समय एक महिला का पैर फिसल गया और वह गिर गई. गनीमत यह रही कि प्लेटफार्म पर मौजूद एक टीटी ने महिला को खींचकर बाहर निकाला. जिससे उसकी जान बच गई. दरअसल, अमृतसर से हावड़ा जाने वाली पंजाब मेल एक्सप्रेस अमेठी रेलवे स्टेशन पर अपरान्ह लगभग दो बजे रुकी. ट्रेन रुकने के बाद एक महिला किसी काम से नीचे उतरी. इसी बीच ट्रेन चल पड़ी. जैसे ही महिला ट्रेन पकड़ने के दौड़ी वह ट्रेन के नीचे आ गई. तभी प्लेटफार्म पर मौजूद टीटी राजेंद्र सिंह ने दौड़कर महिला का हाथ पकड़कर उसे बाहर निकाला.

Advertisement
Advertisement