scorecardresearch
 

यूपी: BJP सांसद की पार्टी में 'मटन युद्ध'... बोटी की जगह ग्रेवी देने पर भड़का युवक, जमकर चले लात-घूंसे

मटन पार्टी में उस वक्त माहौल बदल गया, जब बीजेपी सांसद के ड्राइवर के भाई ने पार्टी में पहुंचे युवक को बोटी की जगह सिर्फ तरी (रसा) परोस दिया. बस फिर क्या था, बोटी की जगह तरी मिलने पर युवक भड़क उठा. आरोप है कि उसने अपशब्द बोलते हुए आपत्ति जताई और जब परोसने वाले ने विरोध किया तो उसे जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. इस घटना के बाद बवाल मच गया.

Advertisement
X
मिर्जापुर: सांसद के कार्यालय में मटन के लिए बवाल
मिर्जापुर: सांसद के कार्यालय में मटन के लिए बवाल

यूपी के भदोही से बीजेपी सांसद विनोद बिंद के मिर्जापुर स्थित कार्यालय पर बीती रात मटन पार्टी रखी गई. इस कार्यक्रम में आसपास गांव के लगभग 250 लोग शामिल हुए. कार्यालय के अंदर जमीन पर बैठ कर लोग बकरे (मटन) की बोटी का आनंद ले रहे थे. सबकुछ सामान्य चल रहा था. लेकिन पार्टी में उस वक्त माहौल बदल गया, जब बीजेपी सांसद के ड्राइवर के भाई ने पार्टी में पहुंचे युवक को बोटी की जगह सिर्फ तरी (रसा) परोस दिया. 

Advertisement

बस फिर क्या था, बोटी की जगह तरी यानी ग्रेवी मिलने पर युवक भड़क उठा. आरोप है कि उसने अपशब्द बोलते हुए आपत्ति जताई और जब परोसने वाले ने विरोध किया तो उसे जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. इस घटना के बाद बवाल मच गया. देखते ही देखते सांसद जी के कार्यालय में चल रही पार्टी जंग का मैदान बन गई. यहां दो पक्षों में जमकर लात-घूंसे चले. मारपीट देख पंगत में बैठे लोग अपने-अपने पत्तल लेकर भाग खड़े हुए. 

पूरा मामला मिर्जापुर के मझवां विधानसभा क्षेत्र के करसड़ा का है, जहां बीते दिन (14 नवंबर) भदोही सांसद विनोद बिंद के कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में दो पक्ष भिड़ गए. दोनों के बीच मारपीट और गाली-गलौज हुई. कुछ लोग चोटिल भी हुए. पूरे कार्यक्रम में भगदड़ वाली स्थिति उत्पन्न हो गई. बताया गया कि खाने में बोटी की जगह सिर्फ ग्रेवी देने के चलते विवाद हुआ था, जो बाद में हिंसक हो गया. 

Advertisement

मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, जब बवाल शुरू हुआ लोग पंगत में बैठकर मटन का लुत्फ उठा रहे थे. लेकिन मारपीट देख कई लोग वहां से खिसक लिए. कुछ तो हाथों में बोटी और रोटी लेकर घर जाते दिखाई दिए. बाद में किसी तरह से समझा-बुझा कर मामले को शांत करवाया गया. मारपीट के दौरान कुछ युवकों को चोट आने की खबर है. 

वहीं, इस पूरी घटना पर बीजेपी सांसद के कार्यालय के प्रभारी उमाशंकर बिंद ने बताया कि रात में शराब के नशे में पड़ोसी गांव के कुछ लोग आपस मे भिड़ गए थे. यहां पर आपस में एक भोज का कार्यक्रम था जिसमें करीब ढाई सौ लोग आए थे. सब सुकून से खाना खाने के बाद अपने-अपने चले गए. स्थिति सामान्य है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement