यूपी के मुजफ्फरनगर की रहने वाली शालिनी संगल का अपने ससुराल के गेट पर चल रहा धरना करीब 50 घंटे बाद खत्म हो गया है. शालिनी को पति प्रणव सिंघल के घर यानी ससुराल में एंट्री मिल गई है. बताया जा रहा है कि स्थानीय नेताओं ने दोनों के बीच समझौता कराया. नेताओं और बड़े-बुजुर्गों ने दोनों पक्षों से बातचीत की, जिसके बाद ये मसला हल हुआ.
दरअसल, शालिनी ने अपने पति प्रणव पर गंभीर आरोप लगाए थे. उसका कहना था कि प्रणव ने शादी के बाद 50 लाख रुपये मांगे थे. नहीं देने पर मायके छोड़ आया था और वापस नहीं ले जा रहा था. जब खुद से ससुराल वापस आई तो घर का गेट नहीं खोला गया. इसलिए ससुराल के बाहर धरने पर बैठना पड़ा. पूरा विवाद हनीमून से लौटने के बाद शुरू हुआ था. कपल हनीमून के लिए इंडोनेशिया के बाली गया था. वहीं, उनके बीच वाद विवाद हुआ था.
पत्नी के आरोपों पर प्रणव का कहना था कि उसने पैसों की कोई डिमांड नहीं की थी. शादी के बाद से पत्नी ने संबंध नहीं बनाने दिए. हर बार धमकी देती थी कि हाथ लगाया तो केस कर दूंगी, वकील हूं. हालांकि, इस पूरे विवाद के बाद अब पति-पत्नी साथ रहने को राजी हो गए हैं.
पति-पत्नी के बीच हनीमून पर विवाद
बता दें कि शालिनी और प्रणव की शादी इसी साल 12 फरवरी को हुई थी. शादी के बाद दोनों हनीमून बनाने इंडोनेशिया गए थे. शालिनी का आरोप था कि शादी के बाद से ही ससुरालजन उसे पसंद नहीं कर रहे थे. हनीमून पर पति ने अजीब बर्ताव किया और बात नहीं की. सिर्फ 50 लाख दहेज की मांग की. अब उसे ससुराल में एंट्री नहीं मिल रही है. दूसरी तरफ प्रणव का कहना था कि शादी के बाद से ही शालिनी ने उसके साथ शारीरिक संबंध नहीं बनाए हैं. पति का ये भी कहना था कि उसे शालिनी से जान का खतरा है.
दोनों के बीच हुआ समझौता
फिलहाल, अब इस मामले में फैसला हो गया है. शालिनी को अपने पति प्रणव सिंघल के घर में एंट्री मिल गई है. विवाद सुलझाने के लिए शहर के कई सम्मानित जन आगे आए. सपा, रालोद और बीजेपी के नेता भी आगे आए और कपल के बीच समझौता करवाया. जिसके बाद कल नई नवेली दुल्हन शालिनी का धरना खत्म हो गया.
मामले में शालिनी के चाचा आशीष कुमार ने बताया, दोनों बच्चों में मनमुटाव हो गया था. जिसपर दोनों से बात की गई और दोनों को राजी किया गया. फिलहाल, ससुरालवालों ने शालिनी को घर के अंदर ले लिया है. विवाद खत्म हो गया है. कपल राजी खुशी रह रहे हैं.