यूपी के मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा के दौरान बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में एक कांवड़िये की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए. दरअसल, मिनी ट्रक में बंधा डीजे और जनरेटर कांवड़ियों के ऊपर गिर गया था. ये ट्रक कांवड़ियों के साथ ही चल रहा था, जिसमें उनके खाने-पीने आदि का सामान भरा हुआ था. लेकिन अचानक से ब्रेक लगाने के कारण ये हादसा हो गया.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, बुधवार को रतनपुरी इलाके में हुए हादसे में एक कांवड़िये की मौत हो गई और आधा दर्जन से अधिक घायल हो गए. दरअसल, कांवड़ियों के कई समूह अक्सर अपने साथ एक ट्रक लेकर जाते हैं, जिसमें उनके खाने-पीने का सामान और अन्य आवश्यक सामान होता है. इसी ट्रक पर डीजे व जनरेटर भी रखा हुआ था.
क्षेत्र के सर्किल अधिकारी (सीओ) गजेंद्र पाल ने कहा- दिनेश (24) नामक एक कांवड़िये की मौत हो गई. हादसा तब हुआ जब दिनेश के पीछे चल रहे एक ट्रक के ऊपर रखा जनरेटर उसके ऊपर गिर गया. कथित तौर पर ड्राइवर ने अचानक से ब्रेक लगा दिया था. इस घटना में 8 अन्य कांवड़िये घायल भी हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उनकी हालत खतरे से बाहर है.
वहीं, घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. मामले की जांच जारी है. कांवड़िये दिनेश की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. उधर, घायलों के घर वाले अस्पताल पहुंचकर अपनों की हाल-खबर ले रहे हैं.
इन जिलों में भी हुई कांवड़ियों की मौत
बीते दिन (30 जुलाई) बिजनौर जिले में दो कांवड़ियों की सड़क हादसे में मौत हो गई. यह हादसा उस समय हुआ, जब पीलीभीत जिले से कांवड़िये गंगाजल लेने के लिए हरिद्वार जा रहे थे. इसी दौरान उनका वाहन आवारा जानवर से टकरा गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
इससे पहले गाजीपुर में तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से दो कांवड़ियों की मौत हो गई. जबकि तीन कांवड़िये घायल हो गए. ये हादसा तब हुआ जब कांवड़िये कैथी मारकंडे धाम से गंगाजल लेकर बाबा धाम के लिए जा रहे थे. मृतक दोनों कांवड़िये नाबालिग थे.
इसके अलावा एटा के तीर्थनगरी सोरों में भी तीन कांवड़ियों की मौत हुई है. एक की मौत डीजे के अचानक गिरने से हुई, जबकि दूसरे की बाइक की टक्कर से हुई. इसके अलावा तीसरे कांवड़िए की जान तबीयत खराब होने से गई.