उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक युवक की ऐसी करतूत सामने आई है जिसने एक युवती को पूरे गांव में शर्मसार कर दिया है. दरअसल, युवती द्वारा छेड़खानी का विरोध करने पर आरोपी युवक ने पूरे गांव में जगह-जगह युवती के नाम के पोस्टर चिपका दिए हैं. इसमें पीड़ित युवती का नाम और फोन नंबर लिखकर अश्लील बातें लिखी गई है.
इन पोस्टरों के बारे में पता लगते ही पीड़ित युवती ने अपने परिवार के साथ थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने भी तुरंत आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं. वहीं पीड़ित युवती ने चेतावनी दी है कि अगर उसे इंसाफ नहीं मिला तो वह थाने में आकर आत्महत्या कर लेगी.
दरअसल तितावी थाना क्षेत्र स्थित एक गांव निवासी युवती के साथ गांव का ही एक युवक पुन्नू अक्सर छेड़छाड़ किया करता था. आरोप है कि इन हरकतों की विरोध करने पर पुन्नू ने अपने दोस्त विपिन के साथ मिलकर गांव में जगह-जगह पीड़ित युवती का नाम और फोन नंबर लिखकर अश्लील पोस्टर चिपका दिए. ये सभी पोस्टर जहां पीड़ित युवती के परिजनों और पुलिस के द्वारा तुरंत फड़वा दिए गए हैं वहीं इस मामले को लेकर शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग भी की गई है.
पीड़ित युवती का कहना है कि 'आरोपी मेरे गांव का एक लड़का है उसका नाम पुन्नू है वह आने जाने पर मुझे रोकता है, रोज तंग करता है. साथ ही फोन कर करके धमकियां दे रहा है. वह मुझे रोजाना टॉर्चर कर रहा था. मैंने विरोध किया तो उसने मेरे गांव में मेरे पोस्टर लगवा दिए. ये बहुत गंदे पोस्ट हैं. उस पर मेरे लिए गंदे शब्द लिखे हुए हैं. मैं तो इंसाफ चाहती हूं. अगर मुझे इंसाफ नहीं मिला तो मैं थाने में जाकर आत्महत्या कर लूंगी.' वहीं युवती के भाई ने कहा कि 'आरोपी दो लड़के हैं- एक पन्नू और दूसरा विपिन.उन पर सबसे सख्त कार्रवाई होनी चाहिए . हमारे गांव के प्रधान हमपर दबाव डाल रहे हैं कि केस वापस ले लो और जो प्रशासन है वह भी यही कह रहे हैं.'
बहरहाल सीओ फुगाना ऋषिका सिंह ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया है कि मामला थाना तितावी ग्राम लडवा का है जहां पर एक कन्या के साथ असामाजिक तत्वों ने छेड़खानी की है. पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर और तहरीर प्राप्त करते ही रिलेटेड धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और जल्दी से जल्दी कठोर कार्रवाई करते हुए हम उन्हें गिरफ्तार भी कर लेंगे.