scorecardresearch
 

मुजफ्फरनगर: सनकी पति ने पहले बीवी का किया मर्डर, फिर खुद को भी गोली से उड़ाया; Video वायरल

UP News: मौसेरे भाई सद्दाम ने नसीम का निकाह तमन्ना से कराया था. लेकिन पति-पत्नी में आए दिन विवाद होता रहता था. इसी के चलते गुस्से में आकर नसीम बिचौलिए सद्दाम को मारने के लिए उसके घर पहुंचा था. मगर सद्दाम नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद में गया हुआ था. इसके बाद नसीम ने तमन्ना को गोली मारकर खुद की भी जीवनलीला समाप्त कर ली.

Advertisement
X
बीवी को मारकर पति ने किया सुसाइड.
बीवी को मारकर पति ने किया सुसाइड.

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक सनकी पति ने विवाद के चलते पहले अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी और उसके बाद खुद को भी गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. इस दौरान एक ग्रामीण भी गोली लगने से घायल हो गया. घायल का अस्पताल में इलाज जारी है. इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. सनकी पति पहले अपनी पत्नी के गोली मारता हुआ नजर आ रहा है और फिर गोली मारकर आत्महत्या करता दिखाई पड़ता है. 

Advertisement

घटना भोपा थाना इलाके के गादला गांव की है. जहां नसीम नाम के एक शख्स पत्नी तमन्ना को लेकर अपने मौसेरे भाई सद्दाम के घर उसे मारने के लिए पहुंचा था. लेकिन सद्दाम नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद में गया हुआ था. जिसके चलते नसीम फायरिंग करता हुआ सद्दाम के घर से निकल गया. बाद में गांव के रास्ते पहुंचकर नसीम ने अपनी पत्नी तमन्ना की गोली मारकर हत्या कर दी, तो वहीं खुद को भी नसीम ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली. इस दौरान गांव का एक शख्स साबिर भी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया.

बताया जा रहा है कि नसीम और तमन्ना का निकाह नसीम के मौसेरे भाई सद्दाम ने ही कराया था. लेकिन पति-पत्नी में विवाद होने के चलते गुस्से में आकर नसीम बिचौलिए सद्दाम को मारने के लिए उसके घर पहुंचा था. 

Advertisement

बहरहाल, घटना की सूचना पर आलाधिकारियों ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक नसीम और तमन्ना के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर घायल साबिर को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. घटनास्थल से पुलिस ने 2 पिस्टल, कारतूस और मृतक नसीम की जेब से कुछ कागज भी बरामद किए हैं. पुलिस जांच कर ही रही थी कि इस घटना का लाइव वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. देखें Video:-

 

आपको बता दें कि गांव के किसी शख्स ने ये पूरा मामला अपने मोबाइल में कैद कर लिया था. जिसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. वायरल वीडियो में पति नसीम पहले अपनी पत्नी तमन्ना के गोली मारता हुआ नजर आ रहा है और उसके बाद खुद के भी गोली मारता दिखाई पड़ रहा है. यह वीडियो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. 
 

Advertisement
Advertisement