scorecardresearch
 

साये की तरह साथ रहने वाले भाई की वजह से फिर चर्चा में आईं फरमानी नाज, गाना नहीं कत्ल है वजह

सिंगर और यूट्यूबर फरमानी नाज एक बार फिर से सुर्खियों में आई हैं. बीते दिनों फरमानी के चचेरे भाई की हत्या कर दी गई थी. जांच में फरमानी नाज के पिता आरिफ, भाई फरमान और दो रिश्तेदारों जाकिर और फरियाद सहित पांच लोगों की संलिप्तता सामने आई. जिसके बाद पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. चलिए जानते हैं इससे पहले कब-कब सुर्खियों में आ चुकी हैं फरमानी नाज...

Advertisement
X
फरमानी नाज और फरमान (फाइल फोटो)
फरमानी नाज और फरमान (फाइल फोटो)

सिंगर और यूट्यूबर फरमानी नाज (Farmani Naaz) जितनी फेमस अपनी गायकी के लिए हैं. उतनी ही चर्चा उनके विवादों को लेकर भी अक्सर होती रहती है. 5 अगस्त को फरमानी नाज के चचेरे भाई 17 साल के खुर्शीद की चाकू मारकर हत्या (Murder) कर दी गई थी. मामला रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव मुहम्मदपुर माफी गांव का है. जांच की गई तो सिंगर फरमानी नाज के पिता आरिफ, भाई फरमान और दो रिश्तेदारों जाकिर और फरियाद सहित पांच लोगों की संलिप्तता सामने आई. जिसके बाद पुलिस ने चार लोगों को तो गिरफ्तार कर लिया. एक की तलाश अभी जारी है.

Advertisement

लेकिन ये कोई पहला मामला नहीं है, जिसे लेकर फरमानी नाज चर्चा में आई हैं. इससे पहले भी पिछले साल यानी 10 अक्टूबर 2022 को फरमानी नाज  के भाई, पिता और जीजा पर डकैती का आरोप लगा था. मेरठ के सरधना थाने की पुलिस ने लूट और डकैती करने वाले 8 बदमाशों को गिरफ्तार किया था.

आरोप था कि ये लोग मेरठ के हर्रा से सरकारी टंकी का सामान लूटकर ले गए थे. पुलिस ने उनके कब्जे से लूट का माल और वो गाड़ी भी बरामद की, जिसका इस्तेमाल लूट में किया गया था. पुलिस ने 200 किलोग्राम सरिया और पिकअप गाड़ी बरामद की.

गिरफ्तार किए गए 8 बदमाशों में सिंगर फरमानी नाज का सगा भाई अरमान भी शामिल था. ये भी बताया गया था कि फरमानी के पिता आरिफ और जीजा इरशाद भी इस लूट में शामिल थे.

Advertisement

ससुराल में किया था हंगामा

इससे पहले फरमानी नाज पर मेरठ के गढ़ रोड स्थित हसनपुर कदीम गांव में अपनी ससुराल पहुंचकर हंगामा करने का आरोप लगा था. पुलिस भी मौके पर पहुंची थी. हसनपुर कदीम गांव निवासी इमरान के अनुसार काफी समय पहले उनका और फरमानी का अलगाव हो चुका था. फरमानी कुछ लोगों के साथ अचानक गांव पहुंच गईं और हंगामा शुरू कर दिया था. इमरान ने घर पर मौजूद महिला के साथ मारपीट का आरोप भी लगाया. हंगामा होने पर पड़ोसी मौके पर आ गए और हंगामा शांत कराया.

कॉपीराइट का इश्‍यू सामने आया था

यही नहीं, इंडियन आइडल-12 में नजर आईं फरमानी नाज 'हर हर शंभू' को लेकर लगातार चर्चा में बनी थीं. उनके इस गाने को ओरिजिनली सिंगर अभिलिप्सा पांडा ने गाया है, जोकि ओडिशा की रहने वाली हैं. इसे लेकर भी वह विवादों में रहीं. हालांकि, बाद में फरमानी नाज के यूट्यूब चैनल से 'हर हर शंभू' गाने को कॉपी राइट के बाद हटा दिया गया था.

मुस्लिम कट्टरपंथी हुए थे फरमानी से नाराज

फरमानी नाज के भजन 'हर हर शंभू' को लेकर एक और बवाल हुआ था. मुस्लिम कट्टरपंथी फरमानी नाज के शिव भजन गाने पर नाराज हुए थे. शिव भजन गाने पर उन्हें ट्रोल किया गया, धमकिया मिलीं. लेकिन महज कुछ लोगों की ट्रोलिंग ने फरमानी ने हौसलों को नहीं तोड़ा. फरमानी ने अपने बयान में कहा था कि संगीत का कोई धर्म नहीं होता. उन्होंने इससे पहले भी कई भजन गाए हैं. एक ओर जहां फरमानी का कुछ मुस्लिम धर्मगुरुओं ने विरोध किया. वहीं कुछ उनके समर्थन में भी उतरे.

Advertisement

उत्तर प्रदेश के देवबंद में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के जिला संयोजक राव मुशर्रफ अली ने फरमानी को सपोर्ट किया. इतना ही नहीं जल्द फरमानी नाज को सम्मानित करने की भी बात की. मुशर्रफ अली ने आज तक से कहा था, फरमानी नाज का भजन मुझे बहुत अच्छा लगा. मैं उनके भजन का समर्थन करता हूं, वह सिंगर हैं और तरह-तरह के भजन भी गाने पड़ेंगे. मोहम्मद रफी साहब ने भी बहुत सारे भजन गाये हैं, जो आज मंदिरों में चलते हैं. इसके बाद फरमानी ने "कोई नबी नहीं मेरे सरकार की तरह" नज्म भी रिलीज की थी, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था.

कौन हैं फरमानी नाज?

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के मोहम्मदपुर माफी गांव की रहने वाली हैं फरमानी नाज. उनकी शादी 25 मार्च, 2017 को शादी हुई थी. मेरठ के छोटा हसनपुर गांव के इमरान से. लेकिन शादी के एक साल बाद ही फरमानी को उनके ससुराल वालों ने परेशान करना शुरू कर दिया. जानकारी के मुताबिक, शादी के एक साल बाद फरमानी और इमरान को बेटा हुआ. बच्चे के गले में कुछ परेशानी थी, जिसके चलते फरमानी के ससुराल वाले उसको परेशान करते थे. उस पर मायके से पैसे लाने का दबाव बनाते थे. इससे परेशान हो कर फरमानी अपने बेटे के साथ अपने मायके मोहम्मदपुर माफी आकर रहने लगीं.

Advertisement

फरमानी की मां फातिमा ने बताया कि गांव के एक लड़के के पास, बाहर से कुछ लोग वीडियो बनाने के लिए आते थे. एक दिन उन्होंने फरमानी को गाते हुए सुन लिया. उन लोगों ने फरमानी का गाना रिकॉर्ड कर यूट्यूब पर डाल दिया था. गाना वायरल हो गया. इस रॉ टैलेंट को लोगों ने जमकर सराहा. इसके बाद फरमानी इंडियन आइडल में भी गई थीं. सलेक्ट भी हो गई थीं, लेकिन बच्चे की तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें वापस आना पड़ा. फिर फरमानी ने अपना यूट्यूब चैनल शुरू कर दिया. यूट्यूब पर अपने ओरिजनल्स और कवर रिलीज करने लगीं. फरमानी नाज के यूट्यूब पर 45 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. फरमानी का भाई फरमान भी हमेशा उनके हर वीडियो में साथ दिखाई देता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement