उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव बवाना में प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया. मामला बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के बवाना गांव का है. जानकारी के मुताबिक, दोनों के बीच काफी समय से अफेयर चल रहा था. जब घर वालों को इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने इस रिश्ते के लिए इनकार कर दिया.
दरअसल, घर वालों का मानना था एक ही जाति का होने के कारण दोनों की शादी नहीं हो सकती. प्रेमी जोड़े ने घर वालों को मनाने की काफी कोशिश की. लेकिन दोनों के घर वालों ने इस रिश्ते को लेकर आपत्ति जताई और कहा कि ये शादी वे किसी भी सूरत में नहीं होने देंगे. यही बात प्रेमी जोड़े को इतनी चुभी कि दोनों ने शुक्रवार को जहर खा लिया.
एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, जहर खाते ही दोनों की हालत खराब होने लगी. घर वालों को जब इस बात का पता चला तो उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. वहां उपचार के दौरान 23 वर्षीय प्रेमी ने दम तोड़ दिया. जबकि, उसके ठीक 15 मिनट बाद 20 साल की प्रेमिका की भी इलाज के दौरान मौत हो गई.
उधर, प्रेमी जोड़े के जहर खाकर सुसाइड करने की घटना से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है. सुसाइड की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और सुसाइड के असल कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.