उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के मंसूरपुर थाना क्षेत्र स्थित मुबारिकपुर गांव में रविवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. गांव के एक घर में प्रेमी जोड़े के शव फांसी के फंदे से लटके मिले. घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई.
घटना में मृतक 31 वर्षीय शुभम, जो बिजलीघर में संविदा कर्मचारी था और 25 वर्षीय नितम नाम की युवती के बीच प्रेम संबंध था. शुभम शादीशुदा था और उसके बच्चे भी थे. बावजूद इसके उसका प्रेम प्रसंग था. रविवार की रात शुभम की पत्नी, दोनों बच्चे, ससुर और जेठ एक रिश्तेदारी में तेहरवीं में गए हुए थे. इसी दौरान यह दर्दनाक घटना हुई.
शादीशुदा युवक ने प्रेमिका के साथ की खुदकुशी
जब शुभम के परिजन देर रात घर लौटे, तो उन्होंने कमरे में शुभम और नितम के शव फांसी के फंदे से लटके देखा. परिवार वालों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इस घटना पर जानकारी देते हुए सीओ नई मंडी, रुपाली राव ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलते ही टीम तुरंत मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में ले लिया गया. शुरुआती जांच में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, लेकिन पूरी जांच के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि दोनों के बीच प्रेम संबंध था, लेकिन इस तरह का कदम उठाने की किसी को उम्मीद नहीं थी. पुलिस सभी संभावित एंगल से मामले की जांच कर रही है और जल्द ही स्थिति स्पष्ट होने की उम्मीद है.
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)