scorecardresearch
 

UP: खुद को किसान नेता बताने वाला चोरी की बोलेरो के साथ अरेस्ट, पहचान छिपाने के लिए मॉडिफाई करवा ली थी कार

UP News: मुजफ्फरनगर (muzaffarnagar) में एक युवक ने बोलेरो चोरी कर ली. इसके बाद उसे मॉडिफाई करवा लिया. आरोपी ने कार पर राजनीतिक दल का झंडा लगाकर उसे चलाना शुरू कर दिया. पुलिस ने चेकिंग के दौरान इस कार को पकड़ लिया. पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी ने खुद को किसान नेता बताया.

Advertisement
X
वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ी चोरी की कार.
वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ी चोरी की कार.

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (muzaffarnagar) में पुलिस ने वाहन चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी ने बोलेरो चोरी करके उसे मॉडिफाई (modify) करवा लिया था. आरोपी उसी गाड़ी से चल रहा था. जब उससे पूछताछ की गई तो उसने खुद को किसान नेता बताया.

Advertisement

दरअसल, 12 फरवरी की देर रात सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रुड़की रोड से 9 सीटर बोलेरो चोरी हो गई थी. इस संबंध में कार मालिक ने केस दर्ज कराया था. केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी थी. इसी बीच सिविल लाइन थाना पुलिस ने बझेडी अंडरपास के पास चेकिंग शुरू की.

यह भी पढ़ें: बिना फिंगरप्रिंट स्टार्ट नहीं हो पाएगी कार, वाहन चोरी रोकने के लिए छात्र ने बनाई अनोखी डिवाइस

इस दौरान पुलिस ने एक बोलेरो कार को रोका. जब उसके दस्तावेज चेक किए तो पता चला कि यह वही गाड़ी है, जो रुड़की रोड से चोरी हुई थी. इसके बाद पुलिस ने कार सवार से पूछताछ की तो उसने अपना नाम सुमित धनगर बताया. उसने खुद को किसान नेता बताया.

इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने बोलेरो को चोरी कर मॉडिफाई करा लिया था. इस पर झंडा और स्टीकर इसलिए लगा रखा था, ताकि चेकिंग के दौरान पुलिस उसे नहीं रोके. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

Advertisement

पूरे मामले को लेकर क्या बोले पुलिस अधीक्षक?

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि रुड़की रोड से एक बोलेरो चोरी हो गई थी. इसके संबंध में केस दर्ज किया गया था. पुलिस को चेकिंग के दौरान यह गाड़ी बरामद कर ली और चोरी करने वाले को गिरफ्तार कर लिया है. जब गाड़ी के कागज चेक किए गए. इंजन नंबर व चेचिस नंबर से पता चल गया कि वही गाड़ी है, जो चोरी हुई थी. कार पर पेंट-पॉलिश दोबारा करा ली थी. राजनीतिक दल का झंडा भी लगा दिया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement