यूट्यूब पर ‘हर हर शंभू’ गाने से सुर्खियों में आई गायिका फरमानी नाज (Singer Farmani Naaz) का विवादों से पुराना नाता रहा है. एक बार फिर फरमानी नाज उस समय सुर्खियों में आ गईं जब उनके दूर के रिश्तेदार चाकुओं के साथ मुजफ्फरनगर पुलिस (Muzaffarnagar Police) के हत्थे चढ़ गए. जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरनगर पुलिस ने वहलना चौकी क्षेत्र से तीन युवकों को चाकुओं के साथ गिरफ्तार किया है.
आलाधिकारियों ने बताया कि गिरफ्त में आए तीनों आरोपी अदनान, वाजिद और जुबेर ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वे मशहूर यूट्यूबर और गायिका फरमानी नाज के दूर के रिश्तेदार हैं. जानकारी के मुताबिक, तीनों आरोपियों में से जुबेर नाम का युवक भूरा ढोलकिया का भांजा है, जिसकी सिफारिश के लिए खुद भूरा ढोलकिया भी कोतवाली पहुंचा था.
बता दें कि ये भूरा ढोलकिया वही है जो फरमानी नाज के गानों में ढोलक बजाते हुए दिखाई देता है. फिलहाल इस मामले को लेकर न ही भूरा ढोलकिया मीडिया के सामने कुछ बोला और न ही फरमानी नाज का कोई बयान अभी तक सामने आया है.
पुलिस खंगाल रही क्रिमिनल रिकॉर्ड
इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि थाना कोतवाली क्षेत्र की वहलना चौकी क्षेत्र से तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके नाम अदनान, वाजिद और जुबेर हैं. इनके पास से अवैध हथियार भी बरामद हुए हैं. इन पर जो आवश्यक वैधानिक कार्रवाई है, वह की जा रही है. अभी तक जो जानकारी आई है उसमें यह पता चला है कि सिंगर फरमानी नाज उनकी रिश्तेदार है. अभी और जानकारी जुटाई जा रही है और अगर इनका कोई अन्य साथी है तो उन पर भी आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. इसकी भी अभी जानकारी जुटाई जा रही है कि इनका कोई पुराना क्रिमिनल रिकॉर्ड तो नहीं है.