scorecardresearch
 

मुजफ्फरनगर: छात्र की पिटाई मामले में कार्रवाई तेज, तृप्ता त्यागी को नोटिस

यूपी के मुजफ्फरनगर में क्लास रूम में मुस्लिम बच्चे को साथियों से थप्पड़ मरवाने वाली टीचर के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. अब मामले में प्रशासनिक स्तर भी पर कार्रवाई तेज हो गई है. इसी क्रम में शिक्षा विभाग ने स्कूल से कई बिंदुओं पर जवाब मांगा है और संचालक को नोटिस भी भेजा है.

Advertisement
X
स्कूल में बच्चे की पिटाई और आरोपी टीचर.
स्कूल में बच्चे की पिटाई और आरोपी टीचर.

उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के एक स्कूल में छात्र की पिटाई के मामले में प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई तेज हो गई है. इसको लेकर नेहा पब्लिक स्कूल से शिक्षा विभाग ने मानकों को लेकर कई बिंदुओं पर जवाब मांगा है. विभाग ने इस संबंध में स्कूल के संचालक को नोटिस भी भेज दिया है.

Advertisement

दरअसल, मामला मंसूरपुर थाना क्षेत्र के खुब्बापुर गांव का है. यहां प्राइवेट स्कूल नेहा पब्लिक स्कूल की टीचर तृप्ता त्यागी एक बच्चे को अन्य बच्चों से पिटवा रही थी. बच्चे की गलती बस इतनी थी कि उसने पहाड़ा नहीं याद किया था. इसी बात पर टीचर को इतना गुस्सा आया कि बच्चे को बुरी तरह पिटवा दिया. पीड़ित बच्चे ने बताया था, "मैंने पहाड़ा नहीं याद किया था, इसलिए मेरे सहपाठियों ने थप्पड़ मारे". 

टीचर के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

बच्चे के मुताबिक, "सहपाठियों से ऐसा करने के लिए टीचर ने कहा था. इसके बाद उन्होंने मुझे एक घंटे तक पीटा". वहीं, बच्चे के चचेरे भाई ने बताया था कि वो किसी काम से स्कूल गया था. वहां देखा कि टीचर अन्य बच्चों से भाई को थप्पड़ मारने के लिए कह रही थी. इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और टीचर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की.

Advertisement

विभागीय कार्रवाई पूरी होने तक स्कूल बंद

अब इस मामले में प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई तेज हो गई है. शिक्षा विभाग ने इस संबंध में स्कूल के संचालक को नोटिस भेज दिया है. कहा है कि जब तक विभागीय कार्रवाई पूरी नहीं होती, तब तक स्कूल बंद रहेगा. स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के एडमिशन शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा आसपास के स्कूलों में कराए जाएंगे. ताकि उनकी शिक्षा प्रभावित न हो. 

पीड़ित छात्र और आरोपी टीचर.
पीड़ित छात्र और आरोपी टीचर.

विद्यालय मान्यता की शर्तों को पूरा नहीं करता

बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला ने बताया कि नेहा पब्लिक स्कूल खुब्बापुर विकासखंड शाहपुर में ईओ शाहपुर से जांच कराई जा रही है. विद्यालय मान्यता की शर्तों को पूरा नहीं करता है. इसलिए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है और मान्यता वापस लेने का निर्देश भी जारी किया गया है.

ये बीजेपी का फैलाया हुआ केरोसिन- राहुल गांधी

इस मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था कि मासूम बच्चों के मन में भेदभाव का जहर घोलना, स्कूल जैसे पवित्र स्थान को नफरत का बाजार बनाना, एक शिक्षक देश के लिए इससे बुरा कुछ नहीं कर सकता. ये बीजेपी का फैलाया वही केरोसिन है, जिसने भारत के कोने-कोने में आग लगा रखी है. बच्चे भारत का भविष्य हैं. उनको नफरत नहीं, हम सबको मिलकर मोहब्बत सिखानी है.

Advertisement

टीचर के नाम पर कलंक शिक्षिका- कुमार विश्वास

वहीं, कुमार विश्वास ने लिखा- 'हद है बदतमीजी की. ये महिला तो शिक्षिका के नाम पर कलंक है. एक मासूम बचपन के मन में जो अनकही पीड़ा इस महिला ने रोपी है, वह इसके स्त्री-मन पर भी संदेह पैदा करती है. लानत है ऐसी शिक्षिका पर, जो नौनिहालों के मन में सांप्रदायिक सोच का बीजारोपण करती हो. पुलिस को इसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाना सुनिश्चित करना चाहिए.

'चुनाव नजदीक आते ही विपक्ष छोटी घटनाओं को बनाता है मुद्दा'

इस घटना को लेकर यूपी के मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि जब चुनाव नजदीक होते हैं तो विपक्ष ऐसी छोटी घटनाओं को मुद्दा बनाता है. प्रदेश में सबको समान शिक्षा का अधिकार है. इसको सुनिश्चित करना हमारी सरकार का काम है. इस मामले में पुलिस ने संज्ञान ले लिया है. एफआईआर भी हो गई है. विवेचना के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
Advertisement