scorecardresearch
 

चाट खाते हुए लड़कों ने बनाई ऐसी Reel..., अब ढूंढ रही मुजफ्फरनगर पुलिस

यूपी के मुजफ्फरनगर में दिनदहाड़े बाइक सवार तीन युवकों को फिल्मी अंदाज में अपहरण की रील बनाना महंगा पड़ गया. पहले तो लोगों ने उन्हें सचमुच का किडनैपर समझकर घेर लिया तो उन्होंने कैमरा दिखाकर बात समझाई. लेकिन अब पुलिस भी उनकी तलाश कर रही है.

Advertisement
X
रील बनाने वाले लड़को को ढूंढ रही पुलिस (सांकेतिक तस्वीर- AI Images))
रील बनाने वाले लड़को को ढूंढ रही पुलिस (सांकेतिक तस्वीर- AI Images))

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में दिनदहाड़े बाइक सवार तीन युवकों को फिल्मी अंदाज में अपहरण की रील बनाना महंगा पड़ गया. तभी आसपास के लोगों ने युवक के सचमुच अपहरण की आशंका को देखते हुए रील बना रहे इन युवकों को घेर लिया. 

Advertisement

ऐसे में हालात बिगड़ते देख इन युवकों ने कैमरा दिखाकर मौके से तो किसी तरह अपनी जान बचा ली लेकिन इस रील के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब पुलिस भी हरकत में आ गई. पुलिस अब वायरल रील के आधार पर इन लड़कों को चिन्हित कर अपनी आगे की कार्यवाही में जुट गई है. 

दरसअल, मामला खतौली कोतवाली क्षेत्र का है जहां तीन युवकों पब्लिक प्लेस पर आपस में किडनैपिंग की एक रील बना रहे थे. इस दौरान आसपास के लोगों में भय की स्थिति उत्पन्न हो गई और लोगों ने इन युवकों को घेर लिया.

आपको बता दें कि अपहरण की ये रील सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. जिसमें यह पूरी घटना साफ दिखाई दे रही है कि एक बाइक पर दो युवक चाट की रेडी पर आकर रुकते हैं और वहां चाट खा रहे एक युवक को कुछ नशीला पदार्थ सूंघकर जबरन मोटरसाइकिल पर ले जाने की कोशिश करते हैं. इस दौरान अपहरण की आशंका को देखकर आसपास के लोगों ने इन युवकों को घेर लिया तो युवकों ने अपना कैमरा दिखाकर वहां से तो अपनी जान बचा ली लेकिन इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने इसका संज्ञान लेते हुए अब रील में दिखाई दे रहे इन युवकों को चिन्हित कर अपनी आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है.

Advertisement

अधिक जानकारी देते हुए सीओ खतौली रामाशीष यादव ने बताया कि आज सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई थी जो कस्बा खतौली क्षेत्र में एक सार्वजनिक स्थान पर तीन लड़कों द्वारा आपस में एक किडनैपिंग की वीडियो बनाई जा रही थी. इस रील बनाने के दौरान आस पास के लोगों में भय की स्थिति उत्पन्न हो गई जो वीडियो वायरल हुई है उसके आधार पर इन लड़कों की पहचान की जा रही है.
 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement