scorecardresearch
 

'पहाड़ा याद नहीं था, मैडम ने बच्चों से पिटवाया...', मुजफ्फरनगर केस में टीचर पर FIR

यूपी के मुजफ्फरनगर में क्लासरूम में मुस्लिम बच्चे को साथियों से थप्पड़ मरवाने वाली टीचर के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने ये कार्रवाई बच्चे के पिता की तहरीर पर की है. वहीं इस मामले को लेकर विपक्षी पार्टियों ने सरकार को निशाने पर लिया है. राहुल गांधी ने कहा कि ये भाजपा का फैलाया हुआ केरोसिन है.

Advertisement
X
बच्चे को साथियों से थप्पड़ मरवाने वाली टीचर पर FIR. (Video Grab)
बच्चे को साथियों से थप्पड़ मरवाने वाली टीचर पर FIR. (Video Grab)

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक स्कूल में बच्चे की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था. इसमें एक शिक्षिका दूसरे बच्चों से एक मुस्लिम बच्चे को थप्पड़ लगवा रही थी. टीचर ने धर्म के आधार पर टिप्पणी भी की. इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया. यूपी की सियासत में भी हलचल मच गई. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल के बाद आरोपी टीचर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. बच्चे की गलती इतनी थी कि वो पहाड़ा याद करके नहीं आया था.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, मुजफ्फरनगर में छात्र की पिटाई के मामले में टीचर के खिलाफ कार्रवाई की गई है. पीड़ित छात्र के पिता की शिकायत पर मंसूरपुर थाने में केस दर्ज हुआ है. पुलिस ने धारा 323, 504 के तहत एक्शन लिया है. इस मामले को लेकर पीड़ित छात्र ने कहा कि मैडम ने पिटाई करवाई थी, क्योंकि कुछ गलती कर दी थी मैंने. मुझे पहाड़ा याद नहीं था, इसलिए मुझे बच्चों से पिटवाया. बच्चों से कहा कि मुझे वो आके जोर जोर से मारें. एक घंटे तक मारते रहे मुझे.

दरअसल, यह मामला मुजफ्फरनगर में मंसूरपुर थाना क्षेत्र के खुब्बापुर गांव का है. यहां स्कूल चलाने वाली टीचर तृप्ता त्यागी एक बच्चे को दूसरे बच्चों से पिटवा रही थी. इस मामले में मंसूरपुर थाना प्रभारी को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे. अध्यापिका द्वारा एक छात्र की क्लास के अन्य बच्चों से पिटाई कराने और आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले को लेकर पुलिस ने जांच-पड़ताल की.

Advertisement

वायरल वीडियो में क्या है?

मुजफ्फरनगर में एक मान्यता प्राप्त पब्लिक स्कूल का ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया. ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. वीडियो में एक शिक्षिका क्लास रूम में चेयर पर बैठी है. वहीं सामने रोता-बिलखता एक मासूम बच्चा है. क्लास में बैठे छात्र एक-एक करके टीचर के आदेश पर खड़े होकर बच्चे को थप्पड़ मारते हैं. सीओ रविशंकर मिश्रा ने कहा कि वायरल वीडियो की जांच पड़ताल कराई गई तो प्रारंभिक तौर पर कुछ तथ्य सामने आए. इसमें महिला टीचर बच्चे को क्लास के अन्य छात्रों से पिटवा रही थी. कुछ आपत्तिजनक बातें भी वीडियो में बोली जा रही हैं.

घटना के बाद बच्चे के पिता ने क्या कहा?

मंसूरपुर थाना क्षेत्र स्थित गांव के स्कूल का ये वीडियो गुरुवार का बताया जा रहा है. दरअसल, छात्र होमवर्क करके नहीं लाया था. इसके चलते टीचर ने उसे क्लास के बच्चों पिटवाया. टीचर के सामने बैठे शख्स ने घटना मोबाइल में कैद कर ली. इसके बाद वीडियो वायरल हो गया. मामला सामने आने के बाद पीड़ित छात्र के परिजनों ने स्कूल से अपने बच्चे की फीस वापस लेकर बच्चे को स्कूल में नहीं पढ़ाने का मन बना लिया है. छात्रा के पिता ने कहा कि मैडम ने बच्चों का आपस में विवाद कराया है. हमारी फीस वापस दे दी और हम बच्चे को स्कूल में नहीं पढ़ाएंगे.

Advertisement

MUZAFFARNAGAR

राहुल गांधी ने कहा- ये भाजपा का फैलाया हुआ केरोसिन

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि मासूम बच्चों के मन में भेदभाव का जहर घोलना, स्कूल जैसे पवित्र स्थान को नफरत का बाजार बनाना- एक शिक्षक देश के लिए इससे बुरा कुछ नहीं कर सकता. ये भाजपा का फैलाया वही केरोसिन है, जिसने भारत के कोने-कोने में आग लगा रखी है. बच्चे भारत का भविष्य हैं - उनको नफरत नहीं, हम सबको मिलकर मोहब्बत सिखानी है.

एकजुट होकर इस नफरत के खिलाफ बोलना होगाः प्रियंका गांधी

वहीं प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर लिखा- 'हम अपनी आने वाली पीढ़ियों को कैसा क्लासरूम, कैसा समाज देना चाहते हैं? जहां चांद पर जाने की तकनीक की बातें हों या नफरत की चहारदीवारी खड़ी करने वाली बातें. विकल्प एकदम स्पष्ट है. नफरत तरक्की की सबसे बड़ी दुश्मन है. हमें एकजुट होकर इस नफरत के खिलाफ बोलना होगा- अपने देश के लिए, तरक्की के लिए, आने वाली पीढ़ियों के लिए.

अखिलेश यादव बोले- ये भाजपा का नफरती एजेंडा

मुजफ्फरनगर के एक वायरल वीडियो में एक टीचर अल्पसंख्यक बच्चे को दूसरे बच्चों से पिटवा रही है. इसमें वो दोहरे अपराध की दोषी है, क्योंकि वो पिटवा भी रही है और दूसरे बच्चों को हिंसक भी बना रही है. भाजपा सरकार ये वीडियो G20 की मीटिंग में दिखाकर साबित करे कि उसका नफरती एजेंडा किस प्रकार तरह से सही है. ऐसी टीचर शिक्षक समाज पर धब्बा है, पूरे देश के शिक्षकों को उस टीचर को दंडित करने के लिए आवाज उठानी चाहिए.

Advertisement

कुमार विश्वास बोले- ये महिला शिक्षिका के नाम पर कलंक

कुमार विश्वास ने लिखा- 'हद है बदतमीजी की. ये महिला तो शिक्षिका के नाम पर कलंक है. एक मासूम बचपन के मन में जो अनकही पीड़ा इस महिला ने रौंपी है, वह इसके स्त्री-मन पर भी संदेह पैदा करती है. लानत है ऐसी शिक्षिका पर, जो नौनिहालों के मन में सांप्रदायिक सोच का बीजारोपण करती हो. पुलिस को इसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाना सुनिश्चित करना चाहिए.

घटना को लेकर ओवैसी ने सीएम योगी से किया सवाल

इस मामले में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि 'मुजफ्फरनगर के वीडियो में एक शिक्षिका अपने छात्रों से एक मुस्लिम लड़के को थप्पड़ मारने के लिए कह रही है. छोटे बच्चों के दिमाग में यह संदेश डाला जा रहा है कि कोई भी किसी मुस्लिम को बिना किसी बात के पीट सकता है और अपमानित कर सकता है. बच्चे के पिता ने बच्चे को स्कूल से निकाल लिया है और लिखित में कहा है कि वह इस मामले को आगे नहीं बढ़ाना चाहते, क्योंकि उन्हें पता है कि उन्हें न्याय नहीं मिलेगा और इसको लेकर माहौल खराब हो सकता है.

ओवैसी ने आगे लिखा कि 'ये कौन लोग हैं, जो अपने बच्चे के लिए न्याय मांग रहे एक पिता की बात पर माहौल को 'खराब' करेंगे? यह योगीआदित्यनाथ का शासन है, जिसमें लोगों को सिस्टम पर भरोसा नहीं है. इस बात की अधिक संभावना है कि शिक्षक कार्रवाई होने के बजाय कोई सरकारी पुरस्कार मिलेगा.' ओवैसी ने सीएम योगी को टैग कर सवाल किया कि बुलडोजर और 'ठोक दो' का क्या हुआ?

Advertisement

वरुण गांधी बोले- बच्चे के प्रति घृणा भाव ने पूरे देश का सिर शर्म से झुका दिया

ज्ञान के मंदिर में एक बच्चे के प्रति घृणा भाव ने पूरे देश का सिर शर्म से झुका दिया. शिक्षक वो माली है, जो प्राथमिक संस्कारों में ज्ञान रूपी खाद डालकर व्यक्तित्व ही नहीं, राष्ट्र गढ़ता है. इसलिए दूषित राजनीति से परे एक शिक्षक से उम्मीदें कहीं अधिक हैं. देश के भविष्य का सवाल है!

घटना को लेकर क्या बोले योगी के मंत्री?

इस घटना को लेकर यूपी के मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि जब चुनाव नजदीक होते हैं तो विपक्ष ऐसी छोटी घटनाओं को मुद्दा बनाता है. प्रदेश में सबको समान शिक्षा का अधिकार है और इसको सुनिश्चित करना हमारी सरकार का काम है. इस मामले में पुलिस ने संज्ञान ले लिया है, एफआईआर भी हो गई है. विवेचना के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

केंद्रीय मंत्री बोले- बच्चे की पिटाई करवाने की बात बिल्कुल गलत

बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि बच्चे की पिटाई करवाने की बात बिल्कुल गलत है. विपक्ष के नेता जहर घोल रहे हैं. ये एक छोटी सी घटना है, इसे बढ़ाकर दिखाना चाह रहे हैं. स्कूल के मामले में कोई धर्म, जाति नहीं है. अगर कुछ गलत हुआ है तो पैरेंट्स और टीचर देख लेंगे, लेकिन इसमें धर्म कहां से आ गया. इस मामले को लेकर डीएम अरविंद मल्लप्पा ने कहा कि मामला सामने आया था. ये एक Private school है. पीड़ित बच्चे के माता-पिता ने fir दर्ज करवाई है. बच्चे से बाल कल्याण समिति भी बातचीत कर रही है. कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
Advertisement