यूपी के मुजफ्फरनगर में एक तांत्रिक गैंग पकड़ा गया है. पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 1 लाख 30 हजार रुपये और स्कॉर्पियो कार बरामद की है. आरोपियों ने ये रकम एक महिला से ठगी थी. पुलिस का कहना है कि इस ठगी गिरोह में दो होमगार्ड भी शामिल हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, बुढाना कोतवाली क्षेत्र में एक तांत्रिक गिरोह ने बागपत निवासी बबली नाम की एक महिला से दो दिन पहले तंत्र विद्या के नाम पर पैसे दोगुने करने का लालच देकर 1 लाख 30 हजार रुपये की ठगी की थी. इस दौरान महिला को जब शक हुआ तो ये आरोपी मौके से भागने लगे थे. उसी दौरान महिला के परिजनों ने इंतजार नाम के ठग तांत्रिक को पकड़कर उसकी धुनाई कर दी थी और पुलिस को सौंप दिया था. यह घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई थी.
घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेते हुए महिला की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू की. इस दौरान पता चला कि यह एक तांत्रिक गिरोह है, जिसमें मेरठ के दो होमगार्ड भी शामिल हैं. इसके बाद एसएसपी संजीव सुमन के आदेश पर कई टीमों का गठन किया गया. पुलिस ने इंतजार, इंद्रपाल, सतवीर, पुष्पेंद्र और यूसुफ को गिरफ्तार किया है. दो होमगार्ड अभी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस प्रयास कर रही है. गिरफ्त में आए ठगों के पास से पुलिस ने पीड़ित महिला बबली से ठगी गई 1 लाख 30 हजार की नकदी और एक स्कॉर्पियो कार बरामद की है.
घटना को लेकर क्या बोले पुलिस अधीक्षक?
एसपी ग्रामीण संजय कुमार ने बताया कि 21 दिसंबर को बागपत की रहने वाली महिला बबली ने शिकायत की थी. केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच की. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कैश व कार बरामद की है. ये लोग रुपये दोगुने करने के नाम पर पैसे ले लेते थे. उसके बाद इनके कुछ साथी मिलकर तांत्रिक के पास आते थे. झगड़ा करके पैसे लेकर भाग जाते थे. इसके बाद पैसे आपस में बांट लेते थे. इस तरह इनके द्वारा कई घटनाएं की गई हैं. इसमें दो होमगार्ड मेरठ जनपद के हैं. उनके नाम प्रकाश में आए हैं, जो वर्दी में आते थे. इंतजार अली जो तांत्रिक है, इसको सुरक्षित बचाकर ले जाते थे. अब तक यह करीब 20 से 25 लोगों के साथ घटनाएं कर चुके हैं.