scorecardresearch
 

'मैं और पत्नी अलग-अलग बेडरूम में सोते हैं, रिश्ते ठीक नहीं', ACP मोहसिन खान ने IIT कानपुर की छात्रा को यूं दिया था धोखा

कोर्ट में ACP मोहसिन का नाम लेते समय IIT की छात्रा की जुबान लड़खड़ा गई. उसने बार-बार पानी मांगा और अपने साथ हुई ज्यादतियों को बताया. साथ ही कहा कि ACP के कई वीडियो सबूत के तौर पर उसके पास हैं. 

Advertisement
X
कानपुर के एसीपी रहे मोहसिन खान
कानपुर के एसीपी रहे मोहसिन खान

कानपुर के एसीपी रहे मोहसिन खान पर IIT की छात्रा ने शादी का झांसा देकर रेप का आरोप लगाया है. पुलिस एफआईआर दर्ज कर जांच-पड़ताल कर रही है. मामले में प्रक्रिया आगे बढ़ाते हुए छात्रा ने कोर्ट में जज के सामने अपने बयान दर्ज करा दिए हैं. बताया जा रहा है कि कोर्ट में ACP मोहसिन का नाम लेते समय छात्रा की जुबान लड़खड़ा गई. उसने बार-बार पानी मांगा और अपने साथ हुई ज्यादतियों को बताया. साथ ही कहा कि ACP के कई वीडियो सबूत के तौर पर उसके पास हैं. 

Advertisement

IIT की पीड़ित छात्रा ने जज के सामने वही कहानी दोहराई, जो उसने FIR में दर्ज कराई है. इसमें मोहसिन से पहली मुलाकात से लेकर आखिरी मैसेज तक का जिक्र है. पीड़िता ने कोर्ट में कहा कि मोहसिन खान ने उसे यह बताया था कि उसकी और उसकी पत्नी के बीच में रिश्ते ठीक नहीं है. इसलिए वह दोनों अलग-अलग बेडरूम में सोते हैं. झांसे में रखकर मोहसिन ने उसके साथ गलत काम किया. विरोध करने पर कहा कि जल्द ही पत्नी से तलाक ले लूंगा.  

ये भी पढ़ें- 'मोहसिन खान को गिरफ्तार करो, उसने लव जिहाद फैलाया', IIT कानपुर की छात्रा से रेप के मामले में फंसे ACP के खिलाफ बजरंग दल ने खोला मोर्चा

रेप केस के आरोपों की जांच कर रही SIT की टीम ने IIT कानपुर में जाकर बाकी छात्रों के बयान भी दर्ज किए. वहीं, IIT हॉस्टल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में मोहसिन दिखाई दिए हैं. कुछ जगहों पर पीड़िता और आरोपी साथ में भी दिखे. साथ ही IIT के विभिन्न एंट्री प्वाइंट्स पर उनके परिसर में दाखिल होने और उससे बाहर निकलने के भी साक्ष्य मिले हैं. 

Advertisement

फिलहाल, रेपकांड के बाद एक ही सवाल पूछा जा रहा है कि आखिर मोहसिन खान कहां है? पुलिस का कहना है कि उनसे संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन मुकदमा दर्ज होने के बाद से मोहसिन अपने घर नहीं पहुंचे हैं. यह माना जा रहा है कि कोर्ट में बयान दर्ज होने के बाद ACP की गिरफ्तारी हो सकती है. 

वहीं, पीड़िता के वकील अनंत शर्मा ने बताया कि आरोपी ने कोर्ट से सर्टिफाइड कॉपी मांगी है, जिसको लेकर वह अपने बचाव के लिए हाई कोर्ट भी जा सकता है. इसी बीच खबर आई कि मोहसिन ने गिरफ़्तारी से बचने के लिए अदालत में नकल सवाल के लिए एप्लिकेशन डाली है. 

ऐसे में कानपुर पुलिस पर आरोप लग रहा है कि भले ही वह छात्रा से रेप के आरोपी मोहसिन खान को गिरफ़्तार न कर पाई हो, लेकिन उसे अपने बचाओ के लिए टाइम जरूर दे दिया है. क्योंकि, पुलिस पांच दिन से सिर्फ जांच करने की बात ही कह रही है. जबकि, पीड़िता का 164 का बयान और मेडिकल हो चुका है जिसमें उसने साफ कहा है कि उसके साथ रेप हुआ है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement