उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में एक रहस्यमयी घटना से लोगों में दहशत फैल गई. शहर के कई इलाकों में बैटमैन नाम से अज्ञात लोगों ने पोस्टर चिपका दिए. यह पोस्टर रात के अंधेरे में घरों के बाहर लगाए गए और इन पर अंग्रेजी में एक भावुक माफीनामा लिखा था.
पोस्टर का संदेश और लोगों में दहशत
पोस्टर में लिखा था—
I'm Sorry to The one Who Always Laugh and Smile, I Never Meant to hurt you, But I Know I Did. For That, I am Truly Sorry, Just Want you to know that I am Really Ashamed and Sorry.
(हिंदी अनुवाद: मैं हमेशा हंसने और मुस्कुराने वाले से माफी चाहता हू, मेरा कभी भी आपको दुख पहुचाने का इरादा नहीं था, लेकिन मुझे पता है कि मैंने ऐसा किया है. इसके लिए मैं सच में माफी चाहता हू, बस आपको यह बताना चाहता हू कि मैं वाकई शर्मिंदा हूँ और मुझे खेद है.
पोस्टर लगाने वालों की तलाश में पुलिस
रहस्यमयी पोस्टर लगने से लोगों में डर का माहौल बन गया है. कई लोग अपने घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं और बच्चों को भी बाहर भेजने से बच रहे हैं. स्थानीय लोगों ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी गई है.
इस घटना पर अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि कोई ग्रुप है जो इस तरह के पोस्टर लगाकर अपना दबदबा बनाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन हम उन्हें सफल नहीं होने देंगे. हम उनकी कमर तोड़कर रख देंगे. पुलिस को कुछ सीसीटीवी फुटेज मिले हैं, जिनमें कुछ युवक पोस्टर लगाते दिख रहे हैं. अब पुलिस इन युवकों की पहचान करने में जुटी है और जल्द ही सच्चाई सामने आने की उम्मीद है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि यह किसी का व्यक्तिगत संदेश है या किसी ग्रुप की शरारत. लेकिन रात में अज्ञात लोगों द्वारा इस तरह के पोस्टर लगाए जाने से लोग डरे हुए हैं. पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए गहन जांच कर रही है.