scorecardresearch
 

यूपी: स्कूल में फन फैलाकर खड़ी हुई नागिन, फुफकारते ही भाग खड़ा हुआ स्टाफ, क्लास में कैद रहे छात्र

Etawah News: सुबह जब स्कूल खुला तो छात्र-छात्राएं कक्षाओं में पढ़ने के लिए पहुंचे. कुछ ही देर बाद बच्चों के लिए मिड डे मील बनाने वाला रसोइया भी पहुंच गया. जैसे ही उसने रसोई का ताला खोला तो देखा कि वहां कोबरा नाग फन फैलाए हुए बैठा हुआ है. जिसे देखकर उसकी हालत पतली हो गई और वो भाग खड़ा हुआ. 

Advertisement
X
इटावा: स्कूल में घुसी नागिन
इटावा: स्कूल में घुसी नागिन

इस समय बरसात का मौसम चल रहा है. बारिश में सांपों का निकलना अधिक हो गया है. स्कूल हो, अस्पताल हो या फिर रिहायशी आबादी वाली जगह, सांप की पहुंच हर जगह है. इस बीच यूपी के इटावा स्थित जसवंतनगर तहसील क्षेत्र के स्कूल में खतरनाक सांप घुसने से हड़कंप मच गया. इस सरकारी स्कूल में करीब 150 छात्र-छात्राएं पढ़ाई करते हैं. आइए जानते हैं फिर क्या हुआ... 

Advertisement

दरअसल, पूरा मामला थाना बैदपुर के पास ग्राम नगला छत्ते स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट का है. यहां आज जब सुबह स्कूल खुला तो छात्र-छात्राएं कक्षाओं में पढ़ने के लिए पहुंचे. कुछ ही देर बाद बच्चों के लिए मिड डे मील बनाने वाला रसोइया भी पहुंच गया. जैसे ही उसने रसोई का ताला खोला तो देखा कि वहां कोबरा नाग फन फैलाए हुए बैठा हुआ है. जिसे देखकर उसकी हालत पतली हो गई और वो भाग खड़ा हुआ. 

मौके पर पहुंचे स्कूल के अन्य लोग भी दहशत में आ गए. फौरन स्टाफ ने वन विभाग से संपर्क किया. कुछ देर बाद सांप पकड़ने के लिए टीम आई, तब तक मिड डे मील का खाना नहीं बन सका, जिसके चलते बच्चे भूखे बैठे रहे. वन्य जीव विशेषज्ञ डॉ आशीष त्रिपाठी ने रसोई में बैठे हुए काले नाग का रेस्क्यू किया और उसको सुरक्षित जगह छोड़ा. 

Advertisement

मामले में स्कूल की प्रधानाचार्य अभिलाषा तिवारी ने बताया कि बच्चों के लिए खाना बनाने रसोइया आया तो देखा कि बीच रसोई में काला नाग फन फैलाए हुए बैठा है. जिसे देख सभी डर गए. बच्चों को क्लास से बाहर न निकलने के लिए कहा गया. कुछ देर बाद जब रेस्क्यू करने वाली टीम आई और उसने सांप को रेस्क्यू कर बाहर निकाला तो सभी ने राहत की सांस ली.  

सांप को देखकर बच्चे डरे हुए थे. स्कूल स्टाफ भी सहम गया था. क्योंकि, थोड़ी सी चूक में बड़ा हादसा हो सकता था. सांप को रेस्क्यू करने वाले ने बताया कि ब्लैक कोबरा का साइज लगभग 3 फीट से अधिक था और वह नागिन थी. यह बेहद जहरीली होती है. इसके काटने से जान जा सकती है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement