scorecardresearch
 

आजम खान के घर रामपुर पहुंचे चंद्रशेखर आजाद, परिवार से की मुलाकात 

नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद रविवार को पूर्व सपा विधायक आजम खान परिवार से मिलने रामपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आजम खान के बड़े बेटे अदीब से मुलाकात कर बातचीत की. इससे पहले वह हरदोई जेल में आजम खान के बेटे अब्दुल्ला से मुलाकात करने पहुंचे थे.

Advertisement
X
चंद्रशेयर आजाद.
चंद्रशेयर आजाद.

आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद रविवार को पूर्व सपा विधायक आजम खान परिवार से मिलने रामपुर पहुंचे, जहां उनका स्वागत पूर्व मंत्री के बड़े बेटे अदीब ने किया.  

Advertisement

इससे पहले उन्होंने सोमवार को हरदोई जेल में अब्दुल्ला आजम से मुलाकात की थी, जिसके बाद वह अब आजम खान के घर पहुंचे हैं. जहां अदीब ने उनका स्वागत किया और चर्चा की. माना जा रहा है कि अब्दुल्ला से जेल में मुलाकात के बाद वह अब्दुल्ला का कोई संदेश लेकर सपा नेता के घर पहुंचे हैं. अदीब से मुलाकात के बाद चंद्रशेखर ने आजम खान की पत्नी ताजीन फातिमा से भी मुलाकात की.

हरदोई जेल में अब्दुल्ला से मुलाकात के बाद चंद्रशेखर ने मीडिया से कहा कि अगर सरकार ने उनके खिलाफ कोई षड्यंत्र रचा तो वो चुप नहीं बैठेंगे और ताकत बढ़ने पर इन सभी फर्जी मुकदमों की जांच की जाएगी. उन अधिकारियों और कर्मचारियों का ध्यान रखा जाएगा, जिन्होंने इसमें मदद की है. 

उन्होंने ये भी कहा कि मैंने सोचा था कि वो जेल में हैं तो परेशान होंगे, लेकिन उनसे मुलाकात हुई तो पता चलता है कि वो बहादुर आदमी है, जो अपनी लड़ाई लड़ रहा है, जो हालात हैं, वो किसी से छिपे हुए नहीं हैं. मैंने उनके मुकदमे को भी पढ़ा है, ऑर्डर भी पढ़े हैं, किस तरह उन्हें सजा हुई.

Advertisement

चंद्रशेखर से पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी आजम खान के घर पहुंचे थे, इस दौरान उनके साथ मुरादाबाद की सांसद रुचि वीरा और रामपुर के सांसद भी मौजूद थे. दरअसल, अखिलेश बीते दिनो मुरादाबाद के कुंदरकी निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार के लिए पहुंचे थे. जिसके बाद वह आजम खान के घर पहुंचे थे.

इनपुट- अमिर खान
Live TV

Advertisement
Advertisement