नगीना से सांसद और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्र शेखर ने जिला जेल पहुंचकर सपा नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम से मुलाकात की. जेल के अंदर करीब एक घंटे चली मुलाकात के बाद जब चंद्रशेखर बाहर आए तो उन्होंने कहा कि अब्दुल्ला आजम से मेरे सियासी नहीं पारिवारिक रिश्ते हैं. जब भी मैं किसी तकलीफ में रहा आजम भाई का सहयोग हमेशा मिला है और आज इस रिश्ते को और मजबूत करने अपने छोटे भाई से मिलने यहां आया था.
चंद्रशेखर ने आगे कहा कि अगर सरकार ने उनके खिलाफ कोई षड्यंत्र रचा तो वो चुप नहीं बैठेंगे और ताकत बढ़ने पर इन सभी फर्जी मुकदमों की जांच की जाएगी. उन अधिकारियों और कर्मचारियों का ध्यान रखा जाएगा, जिन्होंने इसमें मदद की है.
नगीना सांसद ने कहा, मैंने सोचा था कि वो जेल में हैं तो परेशान होंगे, लेकिन उनसे मुलाकात हुई तो पता चलता है कि वो बहादुर आदमी है, जो अपनी लड़ाई लड़ रहा है, जो हालात हैं, वो किसी से छिपे हुए नहीं हैं. मैंने उनके मुकदमे को भी पढ़ा है, ऑर्डर भी पढ़े हैं, किस तरह उन्हें सजा हुई.
'आज इस परिवार को कमजोरों- मजदूरों की जरूरत'
बीजेपी पर हमला बोलते हुए चंद्रशेखर ने कहा, सत्ता में बैठे लोग अहंकार में हैं. वो विपक्ष में बैठे लोगों का दमन कर रहे हैं और तमाम लोग इसका तमाशा देख रहे हैं. यह भी इतिहास में लिखा जाएगा कि जब एक परिवार को, जिसने यूपी के कमजोरों, मजदूरों की लंबे समय तक सेवा की, लेकिन जब उस परिवार को जरूरत है तो सब लोग उनके दर्द में शामिल नहीं हो रहे हैं.
आजम परिवार जुल्म से टूटने वाला नहीं है: चंद्रशेखर
वहीं जब उनसे पूछा गया कि आज समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी रामपुर में उनके परिवार से मिल रहे हैं तो इस पर उन्होंने कहा कि अखिलेश जी बड़े अच्छे नेता हैं. आज उनको परिवार की याद आई तो यह अच्छी बात है, लेकिन मुझे मेरे छोटे भाई से मिलना था. मैं यह भी स्पष्ट कर देता हूं कि ये परिवार जुल्म के आगे टूटने वाला नहीं है.