scorecardresearch
 

फुर्सतगंज अब तपेश्वर धाम, यूपी में बदले गए 8 रेलवे स्टेशनों के नाम, देखें पूरी लिस्ट

उत्तर प्रदेश में 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदल दिए गए हैं. जिन्हें जिले के धार्मिक पहचान और महापुरुषों के नाम पर स्टेशनों के नाम दिए गए हैं. इनमें जायस स्टेशन, अकबरगंज स्टेशन, फुरसतगंज रेलवे स्टेशन, वारिसगंज हाल्ट स्टेशन, निहालगढ़ स्टेशन, बनी रेलवे स्टेशन, मिसरौली स्टेशन और कासिमपुर हॉल्ट स्टेशन के नाम शामिल हैं. 

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो (AI).
प्रतीकात्मक फोटो (AI).

उत्तर प्रदेश में 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदल दिए गए हैं. जिन्हें जिले के धार्मिक पहचान और महापुरुषों के नाम पर स्टेशनों के नाम दिए गए हैं. इनमें जायस स्टेशन, अकबरगंज स्टेशन, फुरसतगंज रेलवे स्टेशन, वारिसगंज हाल्ट स्टेशन, निहालगढ़ स्टेशन, बनी रेलवे स्टेशन, मिसरौली स्टेशन और कासिमपुर हॉल्ट स्टेशन के नाम शामिल हैं.

Advertisement

यहां देखें पूरी लिस्ट...

जायस स्टेशन का नाम बदलकर गुरु गोरखनाथ धाम रखा गया. अकबरगंज स्टेशन का नाम नाम बदलकर अब मां अहोरवा भवानी धाम रखा गया है. फुरसतगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर तपेश्वर धाम, वारिसगंज हाल्ट स्टेशन का नाम नाम बदलकर अमर शहीद भाले सुल्तान रखा गया है.

ये भी पढ़ें- जिला गाजियाबाद का बदलेगा नाम, नगर निगम में प्रस्ताव पास, CM योगी को भेजे जाएंगे तीन ऑप्शन

निहालगढ़ स्टेशन का नाम बदलकर अब महाराजा बिजली पासी स्टेशन, बनी रेलवे स्टेशन का नाम स्वामी परमहंस स्टेशन होगा, मिसरौली स्टेशन का नाम नाम बदलकर मां कालिकान धाम किया गया है. वहीं, कासिमपुर हाल्ट स्टेशन का नाम बदलकर जायस सिटी किया गया है.

पहले भी बदले गए थे नाम

बता दें कि इससे पहले साल 2023 में उत्तर प्रदेश के रेलवे स्टेशनों के नाम बदले गए थे. इसमें उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल का प्रतापगढ़, अंतू और बिशनाथगंज था. प्रतापगढ़ का नाम बदलकर मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन और अंतू का नाम बदलकर मां चंद्रिका देवी धाम अंतू. वहीं, बिशनाथगंज का नाम बदलकर शनिदेव धाम बिशनाथगंज कर दिया गया था.

Advertisement

इसके अलावा झांसी रेलवे स्टेशन का नाम वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन कर दिया गया था और फैजाबाद, इलाहाबाद, मुगलसराय स्टेशन का नाम भी बदला जा चुका है. झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन किया जा चुका है. फैजाबाद रेलवे स्‍टेशन का नाम बदलकर अयोध्‍या कैंट कर दिया गया है. इसे लेकर सरकार की ओर से अधिसूचना जारी की गई थी.

2018 में इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज हुआ

योगी सरकार ने 2018 में इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया था. इस शहर का नाम बदलने के साथ ही रेलवे स्टेशनों के नाम भी बदले गए थे. योगी आदित्यनाथ ने सीएम बनने के बाद सूबे में सबसे पहले मुगलसराय स्टेशन का नाम बदला.

अगस्त 2018 में मुगलसराय स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन कर दिया गया था. साथ ही मुगलसराय तहसील को पंडित दीन दयाल उपाध्याय तहसील कर दिया था.कानपुर के पनकी स्टेशन का नाम पनकी धाम कर दिया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement