scorecardresearch
 

कौशांबी ट्रिपल हत्याकांड: सपा के राष्ट्रीय महासचिव ने की पीड़ित परिवार से मुलाकात, की आर्थिक मदद

कौशांबी में हुए ट्रिपल हत्याकांड के मामले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर आर्थिक सहायता दी. इस दौरान उन्होंने सरकार से पीड़ित परिवार के परिजनों को नौकरी देने की भी मांग की. उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए.

Advertisement
X
पीड़ित परिवार को चेक सौंपते हुए सपा के राष्ट्रीय महासचिव
पीड़ित परिवार को चेक सौंपते हुए सपा के राष्ट्रीय महासचिव

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में हुए ट्रिपल हत्याकांड के मामले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान दी. साथ ही यूपी में जंगलराज बताते हुए प्रदेश सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. 

Advertisement

बता दें कि,15 सितंबर को संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गांव में एक गर्भवती महिला समेत तीन लोगों की हत्या हुई थी. इसके बाद इलाके में जमकर बवाल हुआ था. गुस्साए लोगों ने कई घरों को आग के हवाले कर दिया गया था. घटना के बाद कई पार्टियों के नेता पीड़ित परिवार से मिलने के लिए पहुंच रहे हैं. 

सपा नेता ने पीड़ित परिवार को सौंपा चेक

बुधवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री इंद्रजीत सरोज पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर समाजवादी पार्टी की तरफ से पीड़ित परिवार को तीन लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी है. साथ ही हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया.

समाजवादी के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज ने कहा कि वो पिता, पुत्री और दामाद के ट्रिपल हत्याकांड की निंदा करते है. उन्होंने बताया कि इस मामले में उन्होंने पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात कर पीड़ित परिवार के लिए एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता की मांग की. इसके बाद अखिलेश यादव ने तीन लोगों की हत्या होने पर पार्टी के तरफ से तीन लाख रुपये पीड़ित परिवार के लिए दिए.  

Advertisement

परिवार के लोगों को नौकरी देने की उठाई मांग  

इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार से दोनों परिवार को मुआवजा देने की मांग की. साथ ही उन्होंने परिवार को शस्त्र लाइसेंस और परिवार के बच्चों को नौकरी देने की मांग की. इस हत्याकांड में उन्होंने प्रदेश स्तर पर उच्च कमेटी से निष्पक्ष जांच कराने और दोषी को कड़ी सजा दिलाने की भी मांग की. 

पूर्व कैबिनेट मंत्री ने सरकार पर जमकर साधा निशाना

उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी सरकार पूरी तरह फेल है. उत्तर प्रदेश में आए दिन कानून व्यवस्था चरमरा रही है. कहीं लड़कियों के दुपट्टे खींचे जा रहे हैं तो कहीं लड़कियों की हत्या की जा रही है. वहीं, कहीं दलित और पिछड़े समाज तो कहीं मुस्लिम समाज के लोगों की हत्या हो रही है. उत्तर प्रदेश में जंगल राज कायम है.

Live TV

Advertisement
Advertisement