scorecardresearch
 

नवरात्र के पहले दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़, ईद की रौनक से बाजारों में चहल-पहल

नवरात्र के पहले दिन संभल, वाराणसी और अयोध्या में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. मंदिरों में पूजा-अर्चना के साथ ईद की तैयारियों से बाजारों में चहल-पहल रही. सुरक्षा को देखते हुए पुलिस बल तैनात किए गए हैं. उत्तर प्रदेश सरकार ने धार्मिक स्थलों के 500 मीटर के दायरे में मांस बिक्री पर रोक लगा दी है.

Advertisement
X
मिर्ज़ापुर में विंध्यवासिनी मंदिर में पूजा करने के लिए भक्त कतारों में प्रतीक्षा करते हुए. (फोटो- पीटीआई)
मिर्ज़ापुर में विंध्यवासिनी मंदिर में पूजा करने के लिए भक्त कतारों में प्रतीक्षा करते हुए. (फोटो- पीटीआई)

नवरात्र के पहले दिन रविवार को संभल, वाराणसी और अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. मंदिरों में भक्तों ने देवी मां की पूजा-अर्चना की. साथ ही, ईद की तैयारियों से बाजारों में भी जबरदस्त रौनक देखने को मिली. प्रदेश में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. हाल के दिनों में हुए कुछ सांप्रदायिक विवादों को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है.

Advertisement

संभल में मंदिरों और बाजारों में रौनक
संभल में चामुंडा देवी मंदिर और रामबाग धाम स्थित दुर्गा मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई. नगर पालिका के वार्ड 18 के सदस्य चंचल सनी गुप्ता ने बताया कि "श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है. सभी मंदिरों की सफाई कर दी गई है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं."

व्यापारियों में भी खुशी का माहौल है. अखिल भारतीय उद्योग एवं व्यापार मंडल के अध्यक्ष एहतिशाम अहमद ने कहा, "ईद के कारण बाजारों में जबरदस्त भीड़ है. व्यापार अच्छा चल रहा है और बिक्री काफी बढ़ गई है."

वाराणसी में प्रमुख मंदिरों में उमड़ी भीड़
वाराणसी के शैलपुत्री मंदिर, दुर्गा कुंड मंदिर और विशालाक्षी देवी मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया. दुर्गा कुंड मंदिर के पुजारी सोनू झा ने बताया कि "सुबह से ही मंदिर के द्वार खोल दिए गए थे और देवी को पंचगव्य स्नान कराया गया."

Advertisement

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वाराणसी के सहायक पुलिस आयुक्त विदूष सक्सेना ने बताया कि मंदिरों के आसपास पुलिस बल तैनात किया गया है. भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी और PAC बल तैनात किए गए हैं.

अयोध्या में भक्ति और उल्लास का माहौल
अयोध्या के बड़ी देवकाली और छोटी देवकाली मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. "जय माता दी" के जयकारों से पूरा शहर गूंज उठा. सारयू नदी में भक्तों ने सूर्योदय के समय अर्घ्य अर्पित कर नव संवत्सर 2082 की शुरुआत की.

राम जन्मभूमि, हनुमान गढ़ी, माता मारी मंदिर, पतेश्वरी माता मंदिर और शीतला माता मंदिर में भी भक्तों की भीड़ लगी रही. अयोध्या के SSP राजकरण नैयर ने बताया कि "मंदिरों के आसपास विशेष सुरक्षा बल तैनात किया गया है, महिलाओं के लिए अलग पुलिस दस्ते की तैनाती भी की गई है."

अवैध बूचड़खानों और मांस बिक्री पर रोक
उत्तर प्रदेश सरकार ने 6 अप्रैल तक धार्मिक स्थलों के 500 मीटर के दायरे में मांस बिक्री और अवैध बूचड़खानों पर रोक लगा दी है. राम नवमी के दिन पूरे प्रदेश में मांस बिक्री पूरी तरह बंद रहेगी.

सरकार ने UP नगर निगम अधिनियम 1959 और खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2006 व 2011 के तहत सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement