scorecardresearch
 

रवि किशन को फिर मिला टिकट तो बीजेपी पर भड़क गईं नेहा सिंह राठौड़

गोरखपुर से मौजूदा सांसद रवि किशन को फिर से चुनाव का टिकट मिलने पर बिहार की लोक गायिका नेहा सिंह राठौड़ ने उन पर तंज कसा है. नेहा सिंह राठौड़ ने एक्स पर रवि किशन के एक गाने के पोस्टर को शेयर करते हुए गोरखपुर की महिलाओं को सतर्क रहने की सलाह दी है.

Advertisement
X
रवि किशन को टिकट मिलने पर भड़की नेहा सिंह राठौड़
रवि किशन को टिकट मिलने पर भड़की नेहा सिंह राठौड़

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 195 सीटों पर अपने लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. भोजपुरी स्टार रवि किशन को एक बार फिर से बीजेपी ने गोरखपुर से पार्टी का उम्मीदवार बनाया है.

Advertisement

मौजूदा सांसद रवि किशन को फिर से चुनाव का टिकट मिलने पर बिहार की लोक गायिका नेहा सिंह राठौड़ ने उन पर तंज कसा है. नेहा सिंह राठौड़ ने एक्स पर रवि किशन के एक गाने के पोस्टर को शेयर करते हुए गोरखपुर की महिलाओं को सतर्क रहने की सलाह दी है.

नेहा सिंह राठौड़ ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा है, 'गोरखपुर की महिलाएं सतर्क रहें, भैय्या जी (रवि किशन) बीजेपी की तरफ से मैदान में आ चुके हैं. बता दें कि नेहा सिंह राठौड़ ने ये तंज रवि किशन के एक पुराने गाने 'तोहार लहंगा...' को लेकर किया है जिसमें रवि किशन गाने में रिमोट की बात करते हैं. इसके अलावा नेहा सिंह ने एक अन्य एक्स पोस्ट में भोजपुरी के अन्य बड़े स्टार, मनोज तिवारी, दिनेश लाल यादव निरहुआ, और पवन सिंह को लेकर भी निशाना साधा है.

Advertisement

पवन सिंह पर भी नेहा ने साधा निशाना

पवन सिंह को आसनसोल से टिकट दिए जाने के ऐलान के बाद खुद उनके द्वारा चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा को लेकर भी नेहा सिंह ने भोजपुरी के इन  चार स्टारों पर हमला बोला है. 

नेहा सिंह ने एक अन्य एक्स पोस्ट में लिखा, भोजपुरी के ये चारों खंभे अगर भाजपा में आकर सांसद बन जाते तो महिलाओं का कितना कल्याण कर सकते थे! बेटी बचाओ का नारा बुलंद कर सकते थे! नेहा सिंह ने पवन सिंह की बंगाली लड़कियों को लेकर गाए गए भोजपुरी गीतों पर भी निशाना साधा है.

बता दें कि नेता सिंह राठौड़ आए दिन बीजेपी सरकारों की आलोचना करने को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. विधानसभा चुनाव के दौरान नेहा सिंह राठौड़ ने 'यूपी में का बा' गीत गाया था जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement