उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के खुर्जा में मूकबधिर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोप है कि 5 महीने से पड़ोसी नाबालिग को डरा-धमकाकर दुष्कर्म कर रहा था. प्रेग्नेंट होने पर मामले का खुलासा हुआ. इसके बाद पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और आरोपी को गिरफ्तार किया है.
ये मामला खुर्जा नगर थाना क्षेत्र का है. पीड़िता की मां के अनुसार, वो फैक्ट्री में काम करती है. उसकी बेटी की उम्र लगभग 15 साल है. वो बोलने और सुनने में असमर्थ है. पिछले करीब पांच माह से उसका पड़ोसी बेटी को बहला-फुसलाकर और डरा-धमकाकर अपने घर ले जाता था. वहां उसके साथ दुष्कर्म करता था. इसी बीच बेटी के पेट में दर्द की शिकायत हुई तो उसको डॉक्टर को दिखाया.
पीड़िता ने इशारों में बयां की आपबीती
इस दौरान डॉक्टर ने चेकअप किया और बताया कि वो प्रेग्नेंट है. इस पर बेटी से पूछा तो वो मां को आरोपी के घर लेकर गई और इशारों में अपना दर्द बयां किया. इसके बाद पीड़िता की मां ने आरोपी के खिलाफ नामजद तहरीर दी है. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया- एएसपी खुर्जा
इस मामले में एएसपी खुर्जा बी. बी. चौरसिया ने बताया कि पीड़िता नाबालिग और मूकबधिर है. परिजनों की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.