नेपाल विमान हादसे में उत्तर प्रदेश के गाजीपुर निवासी चार युवकों ने जान गंवाई है. मरने वालों में विशाल शर्मा, सोनू जायसवाल, अनिल राजभर और अभिषेक कुशवाहा हैं. सूचना मिलते ही चारों परिवारों में कोहराम मच गया. भारी संख्या में लोग शोकाकुल परिवारों को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं.
काल के गाल में समा गए चारों लड़के
पुलिस प्रशासन के द्वारा जैसे ही जिले के चारों परिवारों को नेपाल विमान हादसे में उनके बेटों की मौत की सूचना मिली, कोहराम मच गया. किसी भी नहीं सोचा था कि घर से हंसते हुए निकले बच्चे इस तरह से काल के गाल में समा जाएंगे. इस घटना को लेकर सीओ गाजीपुर का कहना है कि हादसे में जान गंवाने वाले युवकों के परिजनों को हर संभव मदद पहुंचाने का प्रयास जारी है.
वाराणसी से काठमांडू जा रहे थे सभी युवक
बताया जा रहा है कि सभी युवक वाराणसी से काठमांडू जा रहे थे. हादसे से पहले सोनू जायसवाल ने एक वीडियो भी बनाया था. इसमें उसने फ्लाइट के अंदर और बाहर का नजारा दिखाया था. लेकिन किसी ने भी नहीं सोचा था कि आने वाला पल इतना बेरहम होगा कि उनकी जिंदगी ही छीन लेगा.
आसपास के इलाकों में मातम का माहौल
विमान हादसे के बाद जैसे ही जिला मुख्यालय में इस बाबत सूचना आई कि चार युवकों ने जान गंवाई है, हर कोई स्तब्ध रह गया. इसके बाद पुलिस ने चारों युवकों के परिवारों को सूचित किया. इससे कोहराम मच गया और ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. मृतकों के परिवार के साथ ही आसपास के इलाकों में मातम का माहौल है.
मुख्यमंत्री योगी ट्वीट कर दुख जताया
इस घटना को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर दुख जताया है. इसमें उन्होंने कहा कि नेपाल में हुई विमान दुर्घटना अत्यंत दुखद है. इसमें भारतीय नागरिकों समेत काल-कवलित हुए सभी लोगों के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.
पार्थिव शरीरों को लाने के लिए दिए निर्देश
प्रभु श्रीराम दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें. उत्तर प्रदेश के काल-कवलित हुए लोगों के पार्थिव शरीर को राज्य में लाने की व्यवस्था करने के लिए अधिकारियों को विदेश मंत्रालय से समन्वय करने हेतु निर्देश दिए गए हैं.
ये खबर भी पढ़ें- जिंदगी की आखिरी उड़ान..., नेपाल हादसे में एयर होस्टेस ओसिन ने गंवाई जान, वायरल हुआ ये VIDEO
11 बजकर 10 मिनट पर हादसा
गौरतलब है कि येति एयरलाइंस के ATR-72 विमान ने काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी. इसमें 68 यात्री और चार क्रू मेंबर्स सवार थे. विमान पोखरा के समीप ही पहुंचा था कि 11 बजकर 10 मिनट पर लैंडिंग से महज 10 सेकंड पहले क्रैश हो गया. नेपाली मीडिया के मुताबिक, ये दुर्घटना पोखरा के पुराने डोमेस्टिक एयरपोर्ट और पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच हुई.
इस हादसे में नेपाल की जानी-मानी लोक गायिका नीरा छन्त्याल का भी निधन हो गया है. नीरा पोखरा में आयोजित एक संगीत कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थीं. महीनेभर पहले ही नीरा ने यूट्यूब पर अपना नया वीडियो अपलोड किया था. नीरा के गानों को लोग काफी पसंद करते थे.
विमान हादसे के बाद नेपाल सरकार ने कैबिनेट मीटिंग बुलाई. इसके बाद एक दिन के राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया गया. इसके साथ ही सरकार ने हादसे की जांच के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन भी किया है. प्रधानमंत्री प्रचंड ने रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी के लिए खुद पोखरा जाने का ऐलान किया था, लेकिन सिक्योरिटी का जायजा लेने गया हेलिकॉप्टर खराब मौसम के कारण बीच रास्ते से ही वापस आ गया.