scorecardresearch
 

Nepal Plane Crash: बीमार मां को अभी भी नहीं पता कि बेटा मर गया, रिश्तेदार गए हैं शव लेने नेपाल

Nepal Plane Crash: दोस्तों संग घूमने निकला घर का बड़ा बेटा विशाल शर्मा (23 साल) अब कभी वापस नहीं आएगा. नेपाल के विमान हादसे ने उसे उस मां से छीन लिया, जो बीमार पड़ी है और उस छोटे भाई से भी, जो स्कूल फीस के लिए बड़े भाई की राह ताकता था. अब घर पर विपत्तियों का पहाड़ टूट पड़ा है. उधर बीमार मां तो अब तक बेटे की मौत से अनजान है.

Advertisement
X
23 साल के विशाल शर्मा की नेपाल विमान हादसे में मौत.
23 साल के विशाल शर्मा की नेपाल विमान हादसे में मौत.

नेपाल विमान हादसा 72 परिवारों को जिंदगी भर का जख्म दे गया. पीड़ित परिवारों से मर्माहत करने वाली कहानियां सामने आ रही हैं. एक ऐसी ही कहानी हादसे में जान गंवाने वाले 23 साल के विशाल शर्मा की है. उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला निवासी चार दोस्तों में से एक विशाल के परिवार पर भारी विपदा आ पड़ी है. हालात ऐसे हैं कि बेटे के काल कलवित हो जाने की खबर अब तक मां को नहीं दी गई. 

Advertisement

गाजीपुर के अलावलपुर अफ्गां का रहने वाला विशाल शर्मा एक TVS बाइक एजेंसी में गाड़ी फाइनेंस करवाने का काम करता था. छोटी-सी प्राइवेट नौकरी से पैसे जोड़कर ही वह अपने तीन दोस्तों संग नेपाल घूमने गया था.  विशाल के पिता पूर्वी यूरोप स्थित देश जॉर्जिया (Georgia) में कामगार हैं. जबकि छोटा भाई अभी स्कूल में पढ़ रहा है. 

दिल को झकझोर देने वाली बात यह है कि विशाल की मां काफी बीमार रहती हैं. इसी के चलते हादसे के कई घंटे बीत जाने के बाद भी प्रशासन ने मां को उनके बेटे की मौत की खबर नहीं दी है. हालांकि, मृतक के रिश्तेदारों को हादसे की खबर दी गई है, जो शव को लेने के लिए नेपाल गए हैं. वहीं, विदेश में मौजूद पिता को भी बेटे की मौत की सूचना दे दी गई है.     

Advertisement

गौरतलब है कि नेपाल के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पोखरा घूमने जा रहे चकजैनब, अलावलपुर अफ्गां और धरवां गांव के 4 युवक जिगरी दोस्त थे. उन सभी की रविवार को विमान दुर्घटना में मौत हो गई. चारों युवक एक साथ 12 जनवरी को वाराणसी (उत्तर प्रदेश) से नेपाल की राजधानी काठमांडू के लिए रवाना हुए थे. वहां पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन के बाद घूमने के लिए पोखरा जा रहे थे. इसके लिए उन्होंने फ्लाइट के टिकट बुक किए थे. लेकिन पोखरा हवाई पट्टी पर उतरने से पहले ही हवाई जहाज क्रैश हो गया. 

इस घटना की पुष्टि जिलाधिकारी गाज़ीपुर आर्यका अखौरी ने भी भारी मन से संवेदना व्यक्त करते हुए की है और बताया है कि जिला प्रशासन हर तरह से पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है।

अलवालपुर अफ्गां निवासी सोनू जायसवाल (28), विशाल शर्मा (23), चकदरिया चकजैनब निवासी अनिल राजभर (28) और धरवां गांव निवासी अभिषेक कुशवाहा (23) के बीच गहरी दोस्ती थी. चारों ने एक साथ घूमने का प्लान बनाया और बीते 12 जनवरी को विशाल, अनिल और अभिषेक एक साथ वाराणसी के सारनाथ पहुंचे, जहां से सोनू जायसवाल को साथ लेकर नेपाल के काठमांडू के लिए रवाना हुए.

मृतक अनिल राजभर और विशाल शर्मा. (फाइल फोटो)

चारों मित्र 15 जनवरी को सुबह काठमांडू से फ्लाइट पकड़कर नेपाल के फेमस टूरिस्ट स्पॉट पोखरा के लिए रवाना हुए, लेकिन प्लेन पोखरा और काठमांडू के बीच में खराब मौसम के कारण पोखरा हवाई पट्टी पर उतरने से पहले ही प्लेन क्रैश हो गया. 

Advertisement
मृतक सोनू जायसवाल और अभिषेक कुशवाहा. (फाइल फोटो)

प्लेन के क्रैश होने से पहले सोनू जायसवाल अपने मोबाइल फोन से फेसबुक लाइव कर रहा था, वो उसका अंतिम प्लेन क्रैश का लाइव वीडियो बन गया. जिसकी पुष्टि उसके पड़ोसी और दोस्तों ने भी वीडियो और फोटो दिखाकर कर दी है. देखें Video:-

इस दर्दनाक हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर छाई हुई है और पुलिस प्रशासन के लोग पीड़ित परिजनों को हर संभव मदद देने की कवायद कर रहे हैं. जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने भी पीड़ित परिवारों को संवेदना देते हुए मदद का भरोसा दिलाया है. 

उधर, जिले के बरेसर थाने पर चारों युवकों के मौत की सूचना मिली. पुलिस ने घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दी. घटना की जानकारी मिलते ही कोहराम मच गया. गांव के लोग परिजनों को सांत्वना देने में जुटे रहे. हालांकि, विशाल की बीमार मां को अभी इस दर्दनाक खबर की सूचना नहीं दी गई है.

  

Advertisement
Advertisement