scorecardresearch
 

चीखते लोग, जलता प्लेन और FB Live... नेपाल हादसे के बाद 42 सेकंड तक बनता रहा वीडियो

नेपाल विमान हादसे में जान गंवाने वाले गाजीपुर जिले के सोनू जायसवाल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोनू ने सुबह 10:41 बजे पोखरा में प्लेन लैंड होने से 55 सेकंड पहले अपने फेसबुक पेज से लाइव स्ट्रीम शुरू किया था. लाइव वीडियो स्ट्रीम होने के बाद प्लेन में माहौल खुशनुमा था. लाइव वीडियो में पीछे से दोस्तों की हंसी-मजाक की आवाज भी आ रही थी.

Advertisement
X
प्लेन क्रैश होने से पहले सोनू ने किया था फेसबुक लाइव
प्लेन क्रैश होने से पहले सोनू ने किया था फेसबुक लाइव

नेपाल में रविवार को हुए विमान हादसे में उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के 4 युवकों सोनू जायसवाल (28 साल), अनिल राजभर (28 साल) अभिषेक कुशवाहा ( 25 साल) और विशाल शर्मा (23 साल) की भी दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें प्लेन क्रैश होने के दौरान एक युवक फेसबुक लाइव कर रहा था. पता चला है कि फेसबुक लाइव करने वाला युवक सोनू जायसवाल ही था.

Advertisement

लैंड होने से 55 सेकंड पहले FB Live किया था

सोनू ने सुबह 10:41 बजे पोखरा में प्लेन लैंड होने से 55 सेकंड पहले अपने फेसबुक पेज से लाइव स्ट्रीम शुरू किया था. लाइव वीडियो स्ट्रीम होने के बाद प्लेन में माहौल खुशनुमा था. लाइव वीडियो में पीछे से दोस्तों की हंसी-मजाक की आवाज भी आ रही थी, लेकिन प्लेन क्रैश हो गया और चीख-पुकार मच गई.

फेसबुक पेज से 1 मिनट 37 मिनट तक लाइव

इसके बाद पलक झपकते ही प्लेन आग के गोले में तब्दील हो गया, लेकिन सोनू के मोबाइल से आगे भी 42 सेकंड तक फेसबुक पर लाइव स्ट्रीम होता रहा है. सोनू के फेसबुक पेज से ये वीडियो 1 मिनट 37 मिनट तक लाइव होता रहा. यह एक आश्चर्य ही है कि प्लेन क्रैश हो जाने के बाद भी 42 सेकंड आग के शोलों के बीच मोबाइल से लाइव वीडियो होता रहा.

Advertisement

यहां देखिए VIDEO...

हवाई यात्राओं के दौरान लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग करते थे

गाजीपुर के सोनू अक्सर हवाई यात्राओं के दौरान अपने फेसबुक पेज से लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग करते रहते थे. उनके फेसबुक पेज को खंगालने के दौरान कुछ वीडियो मिले, जिन्हें लाइव किया गया था. इसमें वो प्लेन में चढ़ते, बैठते और उड़ते समय का वीडियो लाइव किए थे. इसके अलावा सोनू ने सड़क यात्रा के दौरान भी कई बार लाइव स्ट्रीम किया था.

परिवार और दोस्तों के साथ यात्रा करते थे सोनू

सोनू अक्सर अपने परिवार और दोस्तों के साथ यात्रा करते थे. पिछले साल अक्टूबर महीने में वो तिरुपति बालाजी गए थे. वहां अपने बच्चे का मुंडन संस्कार भी करवाया था. इसकी तस्वीर और वीडियो सोनू ने फेसबुक पर साझा किया था.

पशुपतिनाथ मंदिर में मत्था टेकने गए थे

सोनू जायसवाल काठमांडू के प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर में मत्था टेकने गए थे. करीब छह महीने पहले उसकी बेटे की इच्छा पूरी हुई थी. सोनू ने मन्नत मानी थी कि बेटा होने पर वो पशुपतिनाथ जाकर माथा टेकेगा, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. 

पोखरा अस्पताल में 24 शवों का होगा पोस्टमार्टम

अब तक 70 शव मिल चुके हैं. इसमें 42 की पहचान हो चुकी है. पोखरा अस्पताल में 24 शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा. उधर, दो शवों की तलाश में अभी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. विदेशी नागरिकों और काठमांडू के रहने वालों के शवों को हेलीकॉप्टर से भेजने की तैयारी की जा रही है.

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement