उत्तर प्रदेश के बहराइच से पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (SSB) के जवानों ने नेपाली महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है. साथ ही उसके पास से 70 लाख रुपये की कीमत की चरस भी बरामद की गई है. फिलहाल उससे मामले में पूछताछ की जा रही है.
एक न्यूज को जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की एक संयुक्त टीम ने रुपैदिहा में भारत-नेपाल सीमा के पास एक नेपाली महिला को 364 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. महिला भारत में चरस की सप्लाई करने वाली थी.
यह भी पढ़ें: शरीर में छुपाकर ला रही थी 50 लाख का सोना, दिल्ली एयरपोर्ट पर महिला तस्कर गिरफ्तार
महिला से स्थानीय पुलिस कर रही विस्तृत पूछताछ
एसएसबी के एक अधिकारी ने बताया कि जब्त की गई तस्करी की कीमत करीब 70 लाख रुपये है. 42वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल के कार्यवाहक कमांडेंट राज रंजन ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मंगलवार को एक नेपाली महिला को 364 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसे एक पैकेट में छिपाकर उसकी कमर से बांधा गया था.
यह भी पढ़ें: पेट में 33 करोड़ रुपए की कोकीन का कैप्सूल, IGI एयरपोर्ट ऐसे धरे गए 2 विदेशी तस्कर
महिला की पहचान जयकला बोहरा के रूप में हुई है. पूछताछ के दौरान उसने मादक पदार्थों की तस्करी में अपनी संलिप्तता कबूल की है. फिलहाल स्थानीय पुलिस द्वारा मामले की विस्तृत जांच की जा रही है. साथ ही महिला से नेटवर्क को लेकर भी पूछताछ की जा रही है.