उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के एक गांव से एक व्यक्ति ने कथित तौर पर 15 वर्षीय लड़की का अपहरण कर लिया और उसे अपने साथ हिमाचल प्रदेश ले गया. हिमाचल में उसने लगभग तीन महीने तक लड़की के साथ रेप किया. अब वापस लौटने पर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही लड़की को भी बरामद कर लिया है.
बलिया पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार (29 अप्रैल) को 26 वर्षीय आरोपी को लड़की के साथ बलिया लौटने पर गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़ा गया आरोपी नेपाल के पारसा जिले का रहने वाला है. वह हिमाचल प्रदेश में काम करता है. उसने सोशल मीडिया पर लड़की से दोस्ती की थी.
पुलिस के मुताबिक, नाबालिग पीड़िता 29 जनवरी को लापता हो गई थी. उसकी मां की शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 363 (अपहरण) के तहत मामला दर्ज किया गया था.
पुलिस ने क्या बताया?
मामले में बलिया के पुलिस अधीक्षक (एसपी) देव रंजन वर्मा ने कहा कि पुलिस ने सोमवार को लड़की को आरोपी के चंगुल से छुड़ा लिया. पुलिस को दिए बयान में लड़की ने कहा कि आरोपी प्रीतम यादव ने सोशल मीडिया पर उससे दोस्ती की और उससे मिलने उसके गांव आया था.
एसपी ने पीड़िता का हवाला देते हुए कहा कि बाद में प्रीतम ने कथित तौर पर किशोरी का अपहरण कर लिया और उसे हिमाचल प्रदेश ले गया जहां उसने लगभग तीन महीने तक उसके साथ रेप किया.
उन्होंने कहा कि नाबालिग के बयान के आधार पर आईपीसी की धारा 376 (2) (रेप) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम की संबंधित धाराएं मामले में जोड़ी गई हैं. पुलिस ने आरोपी प्रीतम को सोमवार को रतसर कस्बे से गिरफ्तार किया.