scorecardresearch
 

Varanasi: 'चाचा को नहीं छोड़ेंगे' बोलकर गया था भतीजा, फिर पूरा परिवार हो गया खत्म! राजेंद्र गुप्ता की मां का सनसनीखेज खुलासा

Varanasi News: वाराणसी में कारोबारी राजेंद्र गुप्ता और उनके पूरे परिवार की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. मृतक राजेंद्र की बुजुर्ग मां शारदा देवी ने इस बारे में 'आजतक' से बात करते हुए कई ऐसी बातें बताई हैं जो इस हत्याकांड में बेहद अहम हैं.

Advertisement
X
वाराणसी: राजेंद्र गुप्ता और उनकी मां शारदा
वाराणसी: राजेंद्र गुप्ता और उनकी मां शारदा

यूपी के वाराणसी में कारोबारी राजेंद्र गुप्ता और उनके पूरे परिवार की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. मृतक राजेंद्र की बुजुर्ग मां शारदा देवी ने इस बारे में 'आजतक' से बात करते हुए कई ऐसी बातें बताई हैं जो इस हत्याकांड में बेहद अहम हैं. बुजुर्ग शारदा के मुताबिक, राजेंद्र का भतीजा विशाल उर्फ विक्की अक्सर उससे अपने चाचा (राजेंद्र गुप्ता) की हत्या की बात किया करता था. क्योंकि, आरोपों के अनुसार 28 साल पहले राजेंद्र ने ही विक्की के मां-बाप की हत्या की थी. 

Advertisement

बकौल शारदा देवी- विक्की के ऐसा कहने पर मैं हाथ जोड़कर उससे विनती करती थी, कि कभी ये सब मत करना. लेकिन विक्की नहीं माना और मां-बाप की हत्या, पुरानी रंजिश और संपत्ति विवाद के चलते राजेंद्र के पूरे परिवार का खात्मा कर दिया.

हैरानी की बात है कि जिस राजेंद्र की बेटी और विक्की की चचेरी बहन गौरांगी की हत्या मंगलवार को हुई, उसके हाथों से विक्की ने एक दिन पहले (भैया दूज) मिठाई खाई थी. टीका लगवाया था. वह राजेंद्र के परिवार से हंस-बोल रहा था. तब किसी को अंदाजा नहीं हुआ कि अगले दिन पूरा खत्म हो जाएगा. 

भतीजे ने की थी चाचा राजेंद्र को मारने की बात

राजेंद्र गुप्ता की मां शारदा ने बताया कि दिवाली के दिन उनके दिवंगत बेटे कृष्णा का बड़ा लड़का विशाल उर्फ विक्की घर आया था. तब उसने कहा था कि हमारे मां-बाप को राजेंद्र मारे हैं, हम राजेंद्र को छोड़ेंगे नहीं. जिसपर बुजुर्ग शारदा ने हाथ जोड़कर विक्की से कहा था कि ऐसा कोई काम मत करना, क्योंकि मेरा एक ही लड़का है. उसको छोड़ दो, मेरे क्रियाकर्म के लिए. 

Advertisement
राजेंद्र और उनकी पत्नी

शारदा देवी ने बताया कि विक्की का छोटा भाई प्रशांत उर्फ जुगनू उससे अलग और मिलनसार स्वभाव वाला है. जुगनू हत्याकांड के बाद घर आया था, लेकिन फिर पुलिस उसको अपने साथ ले गई. शारदा देवी ने आगे बताया कि राजेंद्र की बेटी गौरांगी ने भैया दूज वाले दिन अपने सभी भाइयों के अलावा विक्की को भी टीका लगाकर मिठाई खिलाई थी. उसके अगले दिन ये घटना हो गई. तभी से विक्की नहीं दिखा. 

बुजुर्ग शारदा ने यह भी कहा कि राजेंद्र अपने बड़े बेटे के साथ मिलकर विक्की की पिटाई भी करता था. राजेंद्र यह कहकर पीटता था कि जिस तरह से तुम्हारे मां-बाप की हत्या किए हैं, वैसे ही तुम्हारी भी हत्या कर देंगे. जब बिक्की अपने चाचा यानी राजेंद्र से मकान में हिस्सा मांगने लगा तो राजेंद्र ने यह कहते हुए मना कर दिया कि कुछ नहीं देंगे, सिर्फ 20 हजार रुपये महीना ले लो और हमारे साथ काम करो. शायद इसी बात पर विक्की भड़का था, फिर सोचा होगा कि जैसे उसके मां-बाप को छीन लिया वैसे ही मैं भी सबकुछ छीन लूंगा. 

इसी घर में हुई हत्या

राजेंद्र ने की थी 2 शादियां 

शारदा देवी ने बताया कि राजेंद्र ने दो शादियां की थी. पहली पत्नी उससे अलग आसनसोल (पश्चिम बंगाल) में रहती है और उसका एक लड़का भी है. लेकिन उन लोगों का अब घर आना जाना नहीं है. बाद में राजेंद्र ने ब्राह्मण परिवार की लड़की नीतू से प्रेम विवाह कर लिया. उससे राजेंद्र को तीन बच्चे थे. 

Advertisement

वहीं, राजेंद्र का भतीजा प्रशांत गुप्ता ऊर्फ विक्की की उम्र लगभग 32-33 वर्ष है. वह अपने चाचा राजेंद्र के ही घर में रहकर पढ़ाई-लिखाई करता था. हालांकि, विक्की के मां-बाप की हत्या का आरोप किसी और पर नहीं, बल्कि उसके चाचा राजेंद्र पर ही लगा था. विक्की की स्कूली शिक्षा अच्छे स्कूल से हुई और उसने ग्रेजुएशन BHU से किया है. विक्की बहुत ही शातिर और होनहार बताया जा रहा है. फिलहाल, वो अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगा है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement