scorecardresearch
 

भतीजे ने चाचा को कुल्हाड़ी से काटा, दोस्त को फंसाने के लिए बनाई ये कहानी

महोबा में एक सप्ताह पहले बुजुर्ग की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने बुजुर्ग के हत्या के आरोप में मृतक के भतीजे को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि भतीजे ने अपने दोस्त को फसाने के लिए चाचा की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या की थी. इसके बाद खुद को घायल कर पुलिस को झूठी कहानी बनाकर गुमराह किया था.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

उत्तर प्रदेश के महोबा में युवक ने अपने दोस्त को फंसाने के लिए अपने ही चाचा की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. इसके बाद खुद को भी घायल कर लिया. पुलिस को बताया कि दोस्त ने मेरे चाचा का कत्ल कर लिया और मुझ पर भी हमला किया. युवक की बातों पर पुलिस को शक हुआ था. जांच के दौरान उसका झूठ पकड़ा गया. आरोपी भतीजा गिरफ्तार किया गया है. हत्या में प्रयोग की गई कुल्हाड़ी भी बरामद की गई है. 

Advertisement

मामले पर जानकारी देते हुए महोबा एएसपी सत्यम ने बताया कि चरखारी कोतवाली क्षेत्र के बगरौन गांव में 20 नवंबर को एक बुजुर्ग की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई थी. इस वारदात में भतीजा कोमल भी घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती हुआ था. भतीजे ने अपने ही दोस्त पर पुरानी रंजिश के चलते हमला करने का आरोप लगाया था. पुलिस को युवक पर शक हुआ था. इसलिए मामले की गहन जांच की गई थी.

भतीजे ने चाचा की हत्या का आरोप दोस्त पर लगाया

एएसपी ने आगे कहा कि मृतक के बेटे देव सिंह की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात हमलावर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की. पुलिस ने पाया कि भतीजा कोमल ने ही अपने चाचा की हत्या की थी. मगर, भतीजे ने चाचा की हत्या का आरोप अपने ही दोस्त पर लगाया था. 6 महीने पहले कोमल और उसके दोस्त अखिलेंद्र के बीच शराब पीने के दौरान विवाद हो गया था.

Advertisement

दोस्त को सबक सिखाने के लिए रची हत्या की साजिश 

वह अखिलेंद्र को सबक सिखाने के लिए चाचा की हत्या की साजिश रचा. फिर चाचा की हत्या कर दोस्त को फंसा दिया. जांच में पता चला कि कोमल ने अपने चाचा से जमीनी हिस्से को लेकर अक्सर विवाद करता था. चाचा भी भतीजे की करतूत से परेशान था. भतीजा ने 20 नवंबर को सोची-समझी रणनीति के तहत वह खेत में चिकन बनाने पहुंच गया.

आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर भेजा जेल

एएसपी ने आगे बताया, भतीजा जब खेत में चिकन बनाने लगा, तो चाचा ने इसका विरोध किया. फिर उसने कुल्हाड़ी से हमला कर चाचा को मौत के घाट उतार दिया और खुद को भी लहूलुहान कर लिया. इसके बाद चाचा की हत्या होने की सूचना परिजनों को दी. मामले में पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ करते हुए हत्या का खुलासा कर आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement