मेरठ के सौरभ मर्डर केस की गुत्थी वैसे तो सुलझ चुकी है, लेकिन अब इस हाई-प्रोफाइल मामले में एक और विवाद जन्म ले चुका है . अब झगड़ा छह साल की पीहू को लेकर हो रहा है. जो सौरभ और मुस्कान की बेटी है. एक तरफ सौरभ के परिवार वाले बच्ची को अपने पास रखने की मांग कर रहे हैं, वहीं मुस्कान के माता-पिता बच्ची को सौंपने के लिए बिल्कुल तैयार नहीं हैं.
सौरभ के परिजन जहां मुस्कान के माता-पिता पर संस्कारों को लेकर सवाल उठा रहे हैं, वहीं मुस्कान के पिता प्रमोद पलटवार करते हुए कहते हैं, सौरभ के माता-पिता को पीहू में अपना बेटा नहीं मेरी बेटी मुस्कान नजर आएगी, और वे बच्ची के साथ भेदभाव करेंगे. वो घृणा के साथ बच्ची को रखेंगे. उन्होंने सवाल किया कि जब तक सौरभ जिंदा था, तब तक उसके परिवार वालों को पीहू की कोई चिंता नहीं थी. अब जब मुस्कान जेल में है तो उन्हें बच्ची की याद क्यों आ रही है.
सौरभ के परिवार की पीहू पर दावेदारी
सौरभ के भाई बबलू का कहना है कि पीहू हमारे खून का हिस्सा है, हमारे भाई की बेटी है और उसका पालन-पोषण हम करेंगे. उन्होंने कहा कि मुस्कान के घर का माहौल ठीक नहीं है, जिन लोगों ने मुस्कान को ऐसे संस्कार दिए कि उसने अपने पति की हत्या में हाथ मिलाया, वो हमारी भतीजी को क्या संस्कार देंगे ? बबलू का कहना है कि उन्होंने कई बार पुलिस से निवेदन किया है कि बच्ची को हमें सौंप दिया जाए लेकिन कोई ठोस जवाब नहीं मिला.
मुस्कान के माता-पिता की भावनात्मक अपील
दूसरी ओर मुस्कान की मां कविता रस्तोगी और पिता प्रमोद रस्तोगी का कहना है कि पीहू पिछले छह सालों से उन्हीं के साथ है. वह उनके साथ खेली, बड़ी हुई, स्कूल गई और हर त्योहार उन्होंने ही मनाया. कविता कहती हैं, पीहू बिना हमारे नहीं रह सकती, और हम भी उसके बिना नहीं. अगर अब उसे हमसे अलग किया गया तो उसके मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ेगा.
मुस्कान के पिता प्रमोद रस्तोगी ने कहा कि वो किसी भी मंच पर यह लिखित में देने को तैयार हैं कि पीहू कभी भी अपने पिता की संपत्ति में कोई दावा नहीं करेगी. मैं आधार कार्ड , अंगूठा लगवाकर भी लिख दूंगा कि पीहू को प्रॉपर्टी से कोई लेना-देना नहीं होगा. जहां कहें वहां लिख दूंगा.
बच्ची की मासूमियत और सच्चाई
पीहू की नानी कविता रस्तोगी कहती हैं कि पीहू की उम्र भले ही कम हो, लेकिन वो समझने लगी है कि उसके साथ कुछ बड़ा हुआ है. कविता रस्तोगी बताती हैं कि जब पीहू अपनी मां मुस्कान के बारे में पूछती है तो वे कहते हैं कि वो लंदन गई है और जब तुम बड़ी हो जाओगी, तो लौटेगी. बच्ची ये बात मान भी जाती है और कहती है, ठीक है, नानी. कविता का कहना है कि उन्होंने पीहू के हर जन्मदिन पर केक कटवाया है, उसकी हर खुशी का ख्याल रखा है. कविता का दावा है कि छह साल की पीहू की एक भी फोटो सौरभ के परिवार वालों के पास नहीं होगी.
सजा दिलाने की तैयारी
पुलिस अब सौरभ मर्डर केस में जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल करने वाली है. जिससे सौरभ की पत्नी और उसके प्रेमी साहिल को सजा मिल सके. दोनों इस समय मेरठ जेल में सौरभ की हत्या के आरोप में बंद हैं. पुलिस के सामने तो दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. अभी हाल में ही दोनों की पेशी हुई थी, जिसमें दोनों की एक दूसरे से मुलाकाम भी हुई. लेकिन दोनों एक दूसरे से बात नहीं कर पाए.