उत्तर प्रदेश के बरेली में प्लॉट पर कब्जे को लेकर हुई फायरिंग की घटना और कुछ लोगों की गिरफ्तारी के बाद अब नया मोड़ सामने आया है. शनिवार सुबह प्लॉट पर कब्जे को लेकर दो गुटों में दिनदहाड़े फायरिंग हुई. इस पूरे मामले में दोनों पक्ष एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. वहीं, इस पूरी घटना में एक पक्ष के आरोप के आधार पर पूर्व भाजपा विधायक समेत अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
दूसरी ओर, एक पक्ष ने उत्तराखंड सरकार की मंत्री के पति बरेली निवासी पप्पू गिरधारी और उनके बेटे रिंकू पर भी फायरिंग का आरोप लगाया है. आरोपों के चलते इस पूरी घटना में आए राजनीतिक मोड़ के बाद नई सनसनी मच गई है. क्योंकि अभी तक पूर्व भाजपा विधायक के खिलाफ शिकायत थी. अब घटना में मंत्री के पति का नाम सामने आने के बाद नया मोड़ सामने आया है.
ये भी पढ़ें- सड़क पर कई राउंड फायरिंग, फिर कार से शख्स को रौंदा, बरेली में भू माफियाओं का आतंक
उज्जैन में हैं पूर्व भाजपा विधायक
मुकदमा दर्ज होने के बाद पूर्व भाजपा विधायक पप्पू भरतौल के समर्थकों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो और फोटो वायरल किया है, जिसमें कैप्शन लिखा है कि वह इस समय उज्जैन में हैं. वह और उनकी कार भी उज्जैन में हैं. उनका इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है. राजनीतिक साजिश के चलते उनका नाम बदनाम किया जा रहा है.
दूसरी ओर, राजीव राणा ने वीडियो वायरल कर अपनी बात रखी है. इस बारे में जब मीडिया ने उनसे बात करने की कोशिश की तो उनसे संपर्क नहीं हो सका. एक पक्ष ने जहां पूर्व विधायक का नाम एफआईआर में डाला है. वहीं दूसरे पक्ष ने मंत्री के पति पर आरोप लगाया है. इस पूरे घटनाक्रम में बरेली पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर आरोपी युवकों की तलाश कर रही है.
उत्तराखंड की मंत्री के पति का भी आया नाम
इस पूरे घटनाक्रम में उत्तराखंड की मंत्री रेखा आर्य के पति पप्पू गिरधारी का नाम भी लिया जा रहा है. एक पक्ष का आरोप है कि उत्तराखंड की मंत्री रेखा आर्य के पति पप्पू गिरधारी और उनका बेटा इस प्लॉट पर कब्जा करना चाहते हैं. इसलिए वह अपने साथियों के साथ मिलकर इस प्लॉट पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा है.
मामले में पप्पू गिरधारी ने कही ये बात
एक पक्ष ने वीडियो वायरल कर रेखा आर्या के पति पप्पू गिरधारी पर आरोप लगाया है. इस मामले में पप्पू गिरधारी ने कहा कि उनका इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है. मारपीट की कोई जानकारी नहीं है. मैं इस समय देहरादून में हूं. मुझे जानबूझकर इस मामले में फंसाया गया है. मेरा नाम और छवि खराब की जा रही है. इसलिए मैं पांच करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा कर रहा हूं.