scorecardresearch
 

UP: नवविवाहिता की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत, परिवार ने लगाया दहेज हत्या का आरोप, FIR दर्ज

कौशांबी में एक नवविवाहिता की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक के भाई नूर मोहम्मद ने सराय अकिल थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि उसकी बहन रूबी परवीन की उसके पति और ससुराल वालों ने दहेज के लिए हत्या कर दी है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में एक नवविवाहिता की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मृतका के पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने सोमवार को बताया कि यहां एक नवविवाहिता रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाई गई, जिसके बाद उसके पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की पहचान पति अब्दुल करीम, ससुर इदरीस, सास कौसरी और देवर शाहिद के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें- UP: पहले पति की लंबी उम्र के लिए रखा व्रत, फिर चांद देखकर खाने में जहर मिलाकर पत्नी ने ली जान

ससुराल वालों ने दहेज के लिए की हत्या

क्षेत्राधिकारी (चायल) मनोज कुमार रघुवंशी ने बताया कि पीड़िता के भाई नूर मोहम्मद ने सराय अकिल थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि उसकी बहन रूबी परवीन की उसके पति और ससुराल वालों ने दहेज के लिए हत्या कर दी है. मोहम्मद ने पुलिस को बताया कि परवीन की शादी 27 जुलाई को करीम से हुई थी.

Advertisement

आरोपियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी

सीओ ने बताया कि रविवार को नूर मोहम्मद को सूचना मिली कि उनकी बहन की दहेज के लिए हत्या कर दी गई है. उनकी शिकायत के आधार पर करीम, उसके माता-पिता और भाई के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. सीओ ने बताया कि मामले की आगे की जांच चल रही है. इसके बाद आरोपियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement