उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक नवविवाहिता का शव संदिग्ध अवस्था में फंदे पर लटका मिला. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि महिला की शादी करीब 3 साल पहले हुई थी और उसका पति एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर है. घटना के बाद से वो फरार है और पुलिस द्वारा उसे पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.
मृतका सिमरन की शादी 3 महीने पहले मेरठ के जागृति विहार सेक्टर 6 के रहने वाले सूरज से हुई थी. सूरज एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर है. मृतका के परिजनों ने बताया कि शादी में ब्रेजा गाड़ी और खूब दहेज दिया गया था. साथ ही बारातियों के स्वागत में लाखों रुपये खर्च किए थे. आरोप है कि शादी के बाद ससुराल वाले दहेज में 30 लाख रुपये और फॉर्च्यूनर कार की डिमांड कर रहे थे.
फांसी लगाकर नवविवाहिता ने खुदकुशी की
परिजनों ने सोमवार को सिमरन को फोन किया तो पता चला कि बेटी का शव अस्पताल में पड़ा है. अस्पताल पहुंचकर उन्हें पता चला कि सिमरन ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है. परिजनों का आरोप है कि सिमरन की हत्या की गई है क्योंकि उसके शरीर पर चोट के निशान हैं. साथ ही परिजनों ने बताया कि सिमरन नोएडा में एक बैंक में मैनेजर थी और IAS की तैयारी कर रही थी. लेकिन ससुराल वालों ने उसकी नौकरी छुड़वा दी थी.
मृतका का पति फरार, पुलिस तलाश में जुटी
वहीं इस मामले पर एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि थाना मेडिकल पुलिस को सूचना मिली थी कि जागृति विहार की रहने वाली सिमरन ने आत्महत्या का प्रयास किया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां डॉक्टरों ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. जांच में एक सुसाइड नोट भी मिला है, सभी तथ्यों की बारीकी से जांच की जा रही है. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)