यूपी की चित्रकूट जेल में विधायक अब्बास अंसारी से मुलाकात मामले में उनकी पत्नी निकहत अंसारी की मुसीबतें बढ़ती दिख रही हैं. निकहत तीन दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड और उनका ड्राइवर नियाज पांच दिन पुलिस कस्टडी रिमांड पर रहेगा. दोनों आरोपियों की पुलिस कस्टडी रिमांड कल (शुक्रवार) सुबह दस बजे से शुरू होगी. लखनऊ की एंटी करप्शन कोर्ट ने दोनों की पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर की है. सूत्रों का कहना है कि पुलिस कस्टडी रिमांड के दौरान जेल में हुईं अब्बास और निकहत की मुलाकातों के जुड़े राज खुलेंगे.
गौरतलब है कि बीते दिनों अब्बास अंसारी से मुलाकात करने पहुंचीं पत्नी निकहत अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया था. अब्बास अंसारी से चोरी-छिपे निकहत की जेलर के कमरे में मुलाकात कराई जा रही थी. निकहत की गिरफ्तारी के बाद बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी को चित्रकूट जेल से कासगंज जेल में शिफ्ट कर दिया गया था.
बता दें कि पुलिस ने तलाशी के दौरान निकहत के पास से मोबाइल और कैश समेत अवैध चीजें भी बरामद की थीं. लखनऊ में एक बड़े पुलिस अफसर को मुखबिर ने सूचना दी थी कि अब्बास की पत्नी निकहत बानो अपने ड्राइवर नियाज के साथ पिछले कई दिनों से हर रोज लगभग 11 बजे सुबह में जेल आती हैं और 3-4 घंटे अंदर बिताकर वापस चली जाती हैं.
जैसे ही लखनऊ में पुलिस अफसर को खबर मिली तो जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को बताया गया. फिर डीएम और एसपी ने जेल का दौरा किया तो अब्बास अपनी बैरक में नहीं मिले. यही नहीं, कारागार अधीक्षक और कर्मचारियों ने डीएम और एसपी को सहयोग न करते हुए उनको भ्रमित किया.
जब डीएम और एसपी ने जेल अधिकारियों ने सख्त लहजे में पूछताछ की तो एक जेलकर्मी ने बताया कि अब्बास अपनी पत्नी निकहत के साथ जेलर ऑफिस के पास वाले कमरे में हैं. वहां जेल के गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने एसपी को बताया कि कुछ ही मिनट पहले जेलकर्मी जगमोहन ने अब्बास को उस कमरे से निकालकर दोबारा बैरक की ओर भेज दिया.
जेलर ऑफिस के पास वाले कमरे में निकहत बानो अकेले मिली. निकहत बानो की तलाशी लेने पर 2 मोबाइल और सोने जैसी धातु की दो रिंग, 2 नोज पिन, दो कंगन, दो चेन, और नगद 21 हजार रुपए समेत 12 रियाल (विदेशी मुद्रा) बरामद हुए.
महिला पुलिसकर्मियों ने निकहत से मोबाइल फोन अनलॉक करने के लिए कहा तो निकहत ने कुछ डेटा डिलीट कर दिया. जब उन्हें ऐसा करने से रोका गया तो पुलिस को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी. पुलिस ने जब अब्बास की पत्नी निकहत से जब उनके मोबाइल के पासवर्ड पूछे तो उसने गलत पासवर्ड बताए, जिससे फोन लॉक हो गया. इसके बाद निकहत को गिरफ्तार कर लिया गया था.