scorecardresearch
 

ग्रेटर नोएडा: 200 करोड़ की ड्रग्स के साथ 9 अफ्रीकी नागरिक गिरफ्तार, विदेशों में कर रहे थे सप्लाई

ग्रेटर नोएडा पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. क्राइम ब्रांच की टीम और पुलिस ने 9 अफ्रीकी नागरिकों को ड्रग्स की बड़ी खेप के साथ रंगे हाथ पकड़ा है. बरामद हुई ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में लगभग 200 करोड़ रुपये आंकी गई है. साथ ही ड्रग्स बनाने का कच्चा माल भी बरामद हुआ है. उसकी कीमत भी 100 करोड़ के करीब है.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में अफ्रीकन नागरिक
पुलिस की गिरफ्त में अफ्रीकन नागरिक

ग्रेटर नोएडा पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने 9 अफ्रीकी नागरिकों को ड्रग्स की बड़ी खेप के साथ पकड़ा है. बरामद हुई ड्रेस की कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में लगभग 200 करोड़ रुपये आंकी गई है. साथ ही ड्रग्स बनाने का कच्चा माल भी बरामद हुआ है. इसकी कीमत भी 100 करोड़ रुपये के करीब आंकी गई है.

Advertisement

इस तरह से यह पुलिस के लिए सबसे बड़ी सफलता है. ड्रग्स की सप्लाई विदेशों के साथ-साथ आस-पास के इलाके में भी की जाती थी. मीडिया से बात करते हुए कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर की क्राइम ब्रांच टीम को सूचना मिली थी कि थीटा-2 सेक्टर में अफ्रीकी नागरिक ड्रग्स बना रहे हैं और उसको बेच रहे हैं.

अफ्रीकी नागरिकों के पास से ब्राउन और वाइट ड्रग्स बरामद

इसके बाद पुलिस ने छापा मारते हुए मौके से 9 अफ्रीकी नागरिकों को गिरफ्तार किया. साथ ही ब्राउन और वाइट ड्रग्स के अलावा केमिकल और ड्रग्स बनाने का सामान भी बरामद हुआ है. अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इस बने हुए माल की कीमत करीबन 200 करोड़ आंकी गई है.

साथ ही मौके से कच्चा माल भी बरामद किया गया है. उससे भी करीब 100 करोड़ रुपये का ड्रग्स बनाई जा सकती थी. इस तरह 300 करोड़ रुपये का माल पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने बनी हुई ड्रग्स के साथ लिक्विड फॉर्म में भी केमिकल जब्त किया है. पकड़े गए अफ्रीकी नागरिक उत्तर भारत के साथ-साथ विदेशों में भी ड्रग सप्लाई करते थे.

Advertisement
ब्राउन और वाइट ड्रग्स बरामद
पकड़े गए अफ्रीकी नागरिक और उनके पास से बरामद ब्राउन और वाइट ड्रग्स.

क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से बैंक अकाउंट में लेते थे रुपये

साथ ही ये लोग आस-पास के क्षेत्र में भी ड्रग्स के धंधे को चला रहे थे. इससे यह साफ होता है कि इनका नेटवर्क काफी बड़ा है. पुलिस ने जब उनके बैंक अकाउंट की जांच की, तो पता चला कि ये लोग क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से पैसा बैंक अकाउंट में लेते थे.

हालांकि, जिस जगह से इन लोगों को गिरफ्तार किया है, वहां से कोई भी वीजा और पासपोर्ट पुलिस को बरामद नहीं हुआ है. पुलिस उनके बारे में जानकारी हासिल कर रही है.

इनके अन्य साथियों की तलाश में जुटी पुलिस 

कमिश्नर लक्ष्मी ने बताया कि आरोपी से जब पूछताछ की गई, तो उन्होंने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में एक जानने वाले के पास सारे कागजात रखे हैं. पुलिस उसे भी ट्रेस कर रही है. साथ ही पुलिस ये भी पता लगा रही है कि किस-किस तरीके से यह ड्रग्स को बेचा करते थे. पुलिस उन अफ्रीकी लोगों से ये भी जानकारी जुटा रही है कि उनके साथ और कौन-कौन लोग शामिल हैं. 

Advertisement
Advertisement