scorecardresearch
 

UP: 'बुलडोजर बाबा चांप रहे हैं और माफिया हांफ रहे हैं' गाना गाकर निरहुआ ने किया रोड शो, BJP को वोट देने की अपील

दूसरे चरण के नगर निकाय चुनाव के प्रचार का अंतिम दिन मंगलवार को था. इस दौरान आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने मऊ में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में रोड शो किया. चुनावी रथ पर सवार होते ही निरहुआ ने 'बुलडोजर बाबा चांप रहे हैं और माफिया हांफ रहे हैं' गाना गाते हुए लोगों से ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की अपील की.

Advertisement
X
 गाना गाकर 'निरहुआ' ने रोड शो किया
गाना गाकर 'निरहुआ' ने रोड शो किया

दूसरे चरण के नगर निकाय चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन मंगलवार को मऊ में भोजपुरी सिनेमा के स्टार और आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव ने रोड शो किया. चुनावी रथ पर सवार होते ही निरहुआ ने गाना गया... 'बुलडोजर बाबा चांप रहे हैं और माफिया हांफ रहे हैं.'

Advertisement

उन्होंने लोगों से विकास को आगे ले जाने के लिए अपील की. साथ ही ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष सहित सभी सभासदों को जिताने की अपील की. मऊ में पिछले एक सप्ताह से लगातार चुनाव प्रचार अभियान की कमान अपने हाथ में ले रखी है.

दिन-रात भाजपा प्रत्याशियों की जीत के लिए जनसभाएं और जनसंपर्क अभियान में जुटे कैबिनेट मंत्री एके शर्मा भी निरहुआ के साथ रथ पर सवार थे. उन्होंने रोड शो में आने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया. सपा के प्रत्याशियों पर गलत मुकदमे किए जाने के आरोप पर कैबिनेट मंत्री शर्मा ने कहा कि जनता जिसके साथ नहीं है, उसके पास आरोप लगाने के लिए बहुत समय होता है.

देखें वीडियो...

 मऊ की जनता का बहुत-बहुत धन्यवाद

हमारे साथ जनता है और हम जनता के साथ चलते हैं. हम इन आरोपों की चिंता नहीं करते हैं. इतनी बड़ी संख्या में आकर के हमारे रोड शो को सफल बनाने के लिए मऊ की जनता का बहुत-बहुत धन्यवाद. मऊ के लोगों का आशीर्वाद है. जनता का आशीर्वाद है और जनता ने आज ही चुनाव का परिणाम घोषित कर दिया है. 

Advertisement

बुलडोजर बाबा ऐसे ही चांपते रहें- निरहुआ

वहीं, रोड शो के कार्यक्रम में पहुंचते ही दिनेश लाल यादव निरहुआ ने बुलडोजर बाबा चांप रहे हैं और माफिया हांफ रहे हैं गाने की लाइन गाई. उन्होंने वहां मौजूद लोगों को रिझाते हुए कहा कि अगर आप चाहते हैं कि बुलडोजर बाबा ऐसे ही चांपते रहें, गुंडे, माफिया ऐसे ही हांफते रहें, तो चुनाव कोई भी आए आप मुहर कमल के निशान पर ही छापते रहें. 

आपको ट्रिपल इंजन की सरकार बनानी है

मऊ में चप्पे-चप्पे पर विकास की लहर दौड़ जाए, तो आपको ट्रिपल इंजन की सरकार बनानी है. यहां के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी को तो जीताना ही है. साथ ही सभी सभासदों को जिताना है. कोई दूसरा जीत जाएगा, तो अड़ंगा लगा देगा. आप लोग दूसरे को मत जीतने दीजिएगा. आप लोगों से निवेदन करने के लिए हमारे एके शर्मा जी आए हैं. 

Advertisement
Advertisement