scorecardresearch
 

प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर धाम में लग रही भगवान राम और निषादराज की भव्य मूर्ति, PM मोदी करेंगे अनावरण

पीएम मोदी 13 दिसंबर को प्रयागराज में श्रृंगवेरपुर धाम में भगवान राम और निषादराज की प्रतिमाओं का अनावरण करेंगे. संगम पर पीएम मोदी पवित्र गंगा नदी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और स्नान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे.

Advertisement
X
Prime Minister Narendra Modi (File Photo)
Prime Minister Narendra Modi (File Photo)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयागराज दौरे से पहले भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (IWAI) का निषादराज क्रूज वाराणसी से रवाना हो गया है. IWAI अफसरों ने बताया कि आधुनिक सुविधाओं से लैस यह क्रूज राज्य के नवाचार और उत्कृष्टता पर ध्यान केंद्रित करने का प्रमाण है.

Advertisement

अधिकारियों के मुताबिक तैयारियां जोरों पर हैं. कस्तूरबा जैसी वीआईपी गाड़ियां नैनी पुल के पास क्रूज का स्वागत करने के लिए तैनात की गई हैं. उन्होंने बताया कि प्रयागराज मेला प्राधिकरण के साथ मिलकर वाराणसी प्रशासन दुनियाभर से आने वाले लोगों के लिए एक शानदार और यादगार महाकुंभ-2025 का अनुभव सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है.

अरैल से संगम तक जाएंगे पीएम मोदी

IWAI के अधिकारियों के मुताबिक दुनिया का ध्यान इस समय भव्य महाकुंभ पर है. इससे पहले पीएम मोदी 13 दिसंबर को इस आयोजन में शामिल होंगे और श्रृंगवेरपुर धाम में भगवान राम और निषादराज की प्रतिमाओं का अनावरण करेंगे. अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद प्रधानमंत्री अत्याधुनिक निषादराज क्रूज पर अरैल से संगम तक जाएंगे.

यात्रा कार्यक्रम में क्या-क्या शामिल?

संगम पर पीएम मोदी पवित्र गंगा नदी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और स्नान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. यात्रा कार्यक्रम में गंगा आरती के बाद प्रतिष्ठित बड़े हनुमान मंदिर और अक्षयवट के दर्शन भी शामिल हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ पीएम मोदी परेड ग्राउंड सभास्थल पर दुनिया भर के प्रसिद्ध संतों और आध्यात्मिक नेताओं के साथ भी बातचीत करेंगे, जो महाकुंभ समारोह का एक और मुख्य आकर्षण होगा.

Advertisement

मेला प्राधिकरण ने बनाया समन्वय

अपर मेला अधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि वाराणसी से प्रयागराज तक निषादराज क्रूज की सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रबंध किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि क्रूज को लेकर मेला प्राधिकरण और वाराणसी प्रशासन के बीच लगातार समन्वय बना हुआ है.

Live TV

Advertisement
Advertisement