उत्तर प्रदेश के जनपद एटा के थाना मारहरा के समसपुर गांव में 21 मार्च को लापता हुए पांच साल के बच्चे का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पा रहा है. बताया जा रहा है कि अपने घर के पास खेलते-खेलते शाम को अचानक बच्चा गायब हो गया था.
परिजनों को अपने घर के सामने रहने वाले परिवार पर शक है कि उसने ही तंत्र विद्या के चक्कर में बच्चे को गायब किया है. थाने में पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है, लेकिन अभी तक लापता बच्चे को पुलिस बरामद नहीं कर पाई है.
पुलिस ने बताया कि समसपुर गांव के रहने वाले ओमकार का पांच साल का बेटा जयश दूसरे बच्चों के साथ शाम को खेल रहा था. मगर, देर शाम तक जब वह घर वापस नहीं लौटा, तो परिवार वालों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी. मगर, बहुत देर तक जब बच्चे का कोई अता-पता नहीं लगा, तो परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर दी.
तंत्र विद्या के चलते मासूम को गायब करने का शक
गायब बच्चे के पिता ओमकार ने अपने घर के सामने रहने वाले पड़ोसी की बेटी पर शक जाहिर किया है. दरअसल, खोजबीन के दौरान पास के ही दुकानदार ने ओमकार को बताया कि जयश के गायब होने के कुछ देर पहले ही महिला उसकी दुकान पर जयश को टॉफी दिलाने के लिए लाई थी.
वहीं, जयश के साथ खेलने वाले बच्चों ने भी महिला के साथ जयश के होने की पुष्टि की थी. वहीं, जयश के साथ होने की बात से ही महिला इनकार रही है. यही वजह है कि ओमकार पड़ोसी के परिवार पर बच्चे के अपहरण का आरोप लगा रहे हैं. ओमकार का कहना है कि पड़ोसी का रिश्तेदार तांत्रिक है और मुमकिन है कि उसी ने जयश को गायब किया गया है.
पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान
ओमकार का कहना है कि पुलिस जयश को खोजने के लिए गंभीरता से काम नहीं कर रही है. पीड़ित परिवार का कहना है कि वे पुलिस को नामजद मुकदमा दर्ज करने के लिए कह रहे हैं. मगर, पुलिस ने अभी तक उनसे पूछताछ भी नहीं की है, बल्कि पुलिस उल्टा पीड़ित को ही धमका रही है.
अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाह ने फोन पर बात करते हुए बताया कि पुलिस बच्चे को गंभीरता से खोज रही है. जल्दी ही बच्चे की तलाश कर ली जाएगी. तांत्रिक पर शक के आधार पर एएसपी का कहना है कि वह सभी एंगल से मामले की जांच कर रहे हैं. बाकी जब बच्चे की बरामदगी होगी, तभी कुछ कहा जा सकता है.
इनपुट- देवेश पाल सिंह