scorecardresearch
 

Noida: अंसल टाउनशिप के डायरेक्टर पर बड़ी कार्रवाई, 23.70 करोड़ जमा न करने पर अरेस्ट कर भेजा जेल

यूपी के नोएडा में अंसल टाउनशिप के डायरेक्टर पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि 23.70 करोड़ रुपए का बकाया जमा न करने यह कार्रवाई की गई है. बिल्डर ने निवेशकों से फ्लैट देने के नाम पर पैसा लिया था. इसके बाद न तो उन्हें फ्लैट मिला और न ही उनका पैसा वापस किया जा रहा था.

Advertisement
X
अंसल टाउनशिप के निदेशक पर कार्रवाई. (File Photo)
अंसल टाउनशिप के निदेशक पर कार्रवाई. (File Photo)

उत्तर प्रदेश के नोएडा में अंसल हाईटेक टाउनशिप के डायरेक्टर पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि 23.70 करोड़ रुपए का बकाया जमा न करने पर डायरेक्टर को गिरफ्तार किया गया है. एसडीएम सदर अंकित कुमार ने कार्रवाई की है. अंसल हाइटेक टाउनशिप लिमिटेड के निदेशक दिनेश प्रताप सिंह पर करोड़ों रुपए बकाया थे. निदेशक को अरेस्ट कर दादरी तहसील के रिवेन्यू लॉकअप में रखा गया, इसके बाद जेल भेज दिया गया.

Advertisement

बता दें कि ग्रेटर नोएडा दादरी तहसील में अंसल हाइटेक टाउनशिप लिमिटेड में बड़ी संख्या में लोगों ने निवेश किया. कई साल बीत जाने के बाद भी न तो लोगों को फ्लैट उपलब्ध कराए गए और न ही प्रोजेक्ट में निवेश की गई रकम लौटाई गई.

अंसल टाउनशिप के निदेशक गिरफ्तार.
अंसल टाउनशिप के निदेशक गिरफ्तार.

सैकड़ों निवेशकों का अंसल हाइटेक टाउनशिप पर 23.70 करोड़ बकाया है. डायरेक्टर से कई बार लोगों ने रकम मांगी, लेकिन रकम नहीं लौटाई गई. इसके बाद लोगों ने उत्तर प्रदेश भू संपदा विनियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) का दरवाजा खटखटाया.

यूपी रेरा से की गई थी मामले की शिकायत

यूपी रेरा ने इस मामले में सुनवाई करते हुए बिल्डर को खरीदारों का पैसा वापस लौटाने का आदेश दिया. इसके बाद बिल्डर ने मामले में कोई सुनवाई नहीं की तो यूपी रेरा ने प्रशासन को खरीदारों की रकम लौटने के लिए आरसी जारी कर दी. 

Advertisement

जिलाधिकारी को जारी की गई आरसी के मामले में दादरी उप जिलाधिकारी अंकित कुमार ने अंसल हाइटेक टाउनशिप लिमिटेड के निदेशक दिनेश प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर लिया और तहसील के रिवेन्यू लॉकअप में रखा गया, जहां से जेल भेज दिया गया है.

Advertisement
Advertisement