उत्तर प्रदेश के नोएडा में सोसायटी के लोगों ने सफाई करने वाले युवक को नौकरी से निकाल दिया. इस बात से नाराज युवक ने बदला लेने की नीयत से सोसाइटी के बेसमेंट में खड़ी 15 गाड़ियों पर तेजाब डाल दिया. गाड़ियों पर तेजाब फेंकने के बाद मौके से भाग रहा था, तभी सोसाइटी के लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. कार पर तेजाब डालने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना नोएडा के सेक्टर 113 क्षेत्र के सेक्टर 75 स्थित मसेसवेल्सनो व्हाइट हाउस सोसायटी की है. यहां एक सनकी युवक ने सोसाइटी की पार्किंग में खड़ी लगभग 15 लोगों की गाड़ियों पर तेजाब फेंक दिया.
यहां देखें वीडियो
इससे गाड़ियों का पेंट और शीशे खराब हो गए. बताया जा रहा है कि युवक को सोसाइटी के लोगों ने नौकरी से निकाल दिया था. इस बात से वह नाराज था. आरोपी युवक यूपी के हरदोई जिले का रहने वाला है.
सोसायटी में कारों की सफाई करता था आरोपी, काम से खुश नहीं थे लोग
पुलिस ने बताया कि रामराज नाम का युवक सोसाइटी में कारों की सफाई का काम करता था. सोसाइटी के लोग उसके काम से खुश नहीं थे. इसकी वजह से कुछ दिन पहले उसे काम से हटा दिया था.
इसी बात से नाराज होकर रामराज ने सोसायटी की पार्किंग में खड़ी गाड़ियों पर तेजाब फेंक दिया, जिसके कारण लगभग 15 गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है. आरोपी को सोसाइटी के सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.