एक बार फिर नोएडा की सड़कों पर राहगीर जमकर रुपए लूटते हुए नजर आए. ये नोट मानो जैसे आसमान से बरसे हों. लेकिन नहीं, ये हरकत कुछ रईसजादों ने की थी. शादी समारोह में शामिल होने जा रहे इन युवकों ने सेक्टर-37 की सड़क पर हूटर बजाते हुए अचानक से नोट उड़ाने शुरू कर दिए. इस दौरान राह से गुजर रहे लोग भी बिना देर किए उन नोटों को लूटने में लग गए. कई लोग तो अपने-अपने वाहन रोककर रुपये उठाकर जेबों में भरने लगे.
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो नोट उड़ाने रईसजादों को लेने के देने पड़ गए. पुलिस ने उनका 4 लाख रुपये का चालान काटा. कुल 12 गाड़ियों को सीज भी कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक, हर एक कार का 33 हजार रुपये का चालान काटा गया है.
बता दें, ये पहली घटना नहीं है. बीते तीन दिन पहले भी ऐसा ही मामला सामने आया था. वो भी सेक्टर-37 से ही. यहां से लग्जरी गाड़ियों का एक काफिला गुजर रहा था, जिसमें बैठे लड़कों ने सड़क पर नोट उछाले थे. उन्होंने गाड़ियों के अंदर से सायरन भी बजाया था और कार विंडो से निकलकर स्टंटबाजी भी की. इसका वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने इस पर एक्शन लेते हुए उन गाड़ियों का चालान काटा था.
अब दोबारा से इस तरह की ही घटना फिर से सामने आई. लेकिन इस बार जब युवकों ने गाड़ियों से हवा में नोट उड़ाए तो वहां भीड़ लग गई. राहगीर रास्ते पर पड़े उन नोटों को उठाकर जेबों में भरने लगे. बताया जा रहा है कि ये सभी रईसजादे दिल्ली से ग्रेटर नोएडा की तरफ एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे.
गौतम बुध नगर के ट्रैफिक DCP अनिल यादव ने कहा कि नोएडा की सड़कों पर किसी भी तरीके का कोई वायलेंस स्वीकार नहीं किया जाएगा. इन युवकों की हरकत के कारण सेक्टर-37 में काफी देर तक जाम लगा रहा. पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया है और रईसजादों का 4 लाख रुपये का चालान भी काटा है.