नोएडा में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री की कथा का कार्यक्रम चल रहा है. इस कथा में एक सेवादार ने एक महिला को उठाकर रेलिंग के पार फेंक दिया. जिस समय महिला के फेंका गया, उस समय पं. धीरेंद्र शास्त्री की कथा चल रही थी. इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और बड़ा एक्शन लिया. पुलिस ने वीडियो में दिख रहे पुलिस अधिकारी को निलंबित कर दिया है.
जानकारी के अनुसार धीरेंद्र शास्त्री की कथा में एक महिला को बैरीकेडिंग के दूसरी ओर एक सुरक्षाकर्मी ने फेंक दिया था. इस मामले का वीडियो सामने आया. वीडियो में सब इंस्पेक्टर रमाशंकर भी नजर आ रहे थे, जिनके सामने घटना हुई. सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है.
यहां देखें वीडियो
सब इंस्पेक्टर रमाशंकर मौजूदा समय में IGRS में तैनात हैं. बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम में महिला को उठाकर फेंकने का वीडियो सामने आने के बाद ये कार्रवाई की गई है. वहीं पुलिस आरोपी की पहचान करने में जुटी है.
पहले भी कथा में एक श्रद्धालु के साथ हुई थी मारपीट
इससे पहले धीरेंद्र शास्त्री की कथा के दौरान एक श्रद्धालु की पिटाई कर दी गई थी. कथा पंडाल में तैनात जिन लोगों पर सुरक्षा की जिम्मेदारी थी, उन्होंने ही श्रद्धालु पर एक के बाद एक थप्पड़ जड़ दिए थे. पंडाल में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने मामूली कहासुनी के बाद श्रद्धालु को जमकर पीटा. इस दौरान लोगों ने बीच-बचाव कर श्रद्धालु को छुड़वाया.
पंडाल में श्रद्धालु को पीटे जाने का वीडियो सामने आया था. कथा कार्यक्रम का आयोजन 'अमृत कल्याण सेवा ट्रस्ट' करवा रहा है. इस कथा में आज भीड़ के बीच एक श्रद्धालु से मामूली कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे जमकर पीटा. यह पूरी घटना वहां मौजूद किसी शख्स ने कैमरे में कैद कर ली. मारपीट की इस घटना का वीडियो सामने आया.