scorecardresearch
 

नोएडाः सवा तीन लाख रुपए महीना किराए पर उठा पान का खोखा, ये नीलामी कर देगी हैरान

नोएडा में एक पान का खोखा सवा तीन लाख रुपए महीने के किराए पर उठा है. इस नीलामी से लोगों को हैरानी हो रही है. इस नीलामी के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि नोएडा में दुकानों और खान-पान के स्टालों की कीमत क्या होगी. बताया जा रहा है कि खोखों की इस नीलामी में 20 लोग शामिल हुए थे.

Advertisement
X
सवा तीन लाख रुपए महीना किराए पर उठा पान का खोखा. (Representational image)
सवा तीन लाख रुपए महीना किराए पर उठा पान का खोखा. (Representational image)

यूपी के नोएडा में एक पान का खोखा सवा तीन लाख रुपए महीने के किराए पर उठा है. ये नीलामी सुनकर लोग हैरान हो रहे हैं. नोएडा में जमीन और दुकानों की कीमत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यहां खान पान के खोखों की नीलामी लाखों रुपये के मासिक किराए पर की गई है.

Advertisement

नोएडा प्राधिकरण ने मंगलवार को जिले के सेक्टर-18 में किराए पर कियोस्क (खोखों) की नीलामी रखी थी. इन 10 खोखों में से सबसे बड़ी बोली सवा तीन लाख रुपये महीना किराए की लगाई गई है. यह बोली सेक्टर-18 में बीड़ी-सिगरेट बेचने वाले एक दुकानदार सोनू झा ने लगाई है. हैरानी की बात यह है कि इस खोखे यानि कियोस्क का क्षेत्रफल सिर्फ 7.59 वर्गमीटर है.

प्राधिकरण ने जानकारी देते हुए बताया कि नोएडा प्राधिकरण ने खोखे का आरक्षित किराया 27,000 रुपये महीना तय किया था. अब नीलामी में इससे ऊपर की बोली लगानी थी. इस योजना में 10 खोखे नीलाम किए जाने थे. मंगलवार को सात खोखों पर बोली लगाई गई है. इस दौरान खोखे को तीन लाख पच्चीस हजार रुपए में किराए पर लिया गया.

नोएडा में सवा तीन लाख रुपए महीना किराए पर उठा पान का खोखा, ये नीलामी हैरान कर देगी

20 लोगों ने लगाई थी बोली, 14 महीने का करना है किराए का अग्रिम भुगतान

Advertisement

बताया जा रहा है कि यह बोली 20 लोगों ने लगाई थी. व्यापारी सोनू कुमार झा को 14 महीने के अग्रिम किराए का भुगतान करना है और पैसा जमा होने के बाद 10 दिन में अलॉटमेंट लेटर दे दिया जाएगा. इसी कड़ी में अन्य खोखे 1 लाख 90 हजार रुपए, 1 लाख 80 हजार रुपए, एक लाख तीन हजार रुपए और 70 हजार और 69 हजार रुपए की बोली लगाई गई.

Advertisement
Advertisement