उत्तर प्रदेश के नोएडा में सरेराह दो युवतियों से बाइक सवार मनचलों ने छेड़छाड़ की. उन्हें गलत तरीके से छुआ. फिर वहां से फरार हो गए. मामला सेक्टर- 68 का है. छेड़छाड़ की ये घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है.
जानकारी के मुताबिक, शनिवार की सुबह आठ बजे दो युवतियां सेक्टर- 62 से कहीं जा रही थीं. दोनों युवतियां पैदल जा ही रही थीं कि सामने से दो बाइक सवार युवक वहां आए. उन्होंने बाइक रोकी और युवतियों को गलत तरीके से टच किया. फिर वहां से फरार हो गए.
वीडियो में देखा जा सकता है कि जब युवकों ने उन्हें टच किया तो कैसे वे दोनों डर गईं. दोनों थोड़ी देर तो वहीं खड़ी रहीं. फिर वे आगे निकल गईं. जब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो मामला पुलिस के पास भी जा पहुंचा. पुलिस ने मामला दर्ज करके दोनों युवकों की तलाश शुरू कर दी.
अज्ञात युवकों की सीसीटीवी फुटेज के जरिए पहचान की जा रही है. नोएडा पुलिस कमिश्नरेट ने बताया कि जल्द ही दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
हाल ही में नोएडा से छेड़छाड़ का एक और मामला सामने आया था. यहां थाना सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने एक अमेरिकन युवक को लड़की से छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया था.
विरोध करने पर पीड़िता के भाइयों को पीटा
युवती ने पुलिस को बताया था कि David Zyllian Empir नामक युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ की है. विरोध करने पर David Zyllian Empir ने पीड़िता के भाइयों के साथ मारपीट की और फरार हो गया.
पैरामाउण्ट गोल्फ फोरेस्ट से आरोपी गिरफ्तार
सूरजपुर पुलिस ने तत्काल मामले में एक्शन लिया और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया. जिसके बाद आरोपी को जीटा-1 में स्थित पैरामाउण्ट गोल्फ फोरेस्ट हाउसिंग सोसाइटी से अरेस्ट किया गया. आरोपी David Zyllian Empir अमेरिका का रहने वाला है.