scorecardresearch
 

नोएडा: रिश्वत लेने वाला पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, महिला की मौत के बाद मचा था बवाल

पिछले दिनों नोएडा में एक महिला की मौत के बाद परिजनों ने शव को परथला ब्रिज पर रखकर यातायात को रोक दिया था. मामला बढ़ने के बाद पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कही थी. दरअसल पुलिस ने जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया था, उसका पहले ही पीड़ित परिवार के साथ पैसे दिलवाकर समझौता करवा दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कमिश्नर ने एक्शन लेते हुए थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है.

Advertisement
X
पुलिसकर्मी का रिश्वत लेते का वीडियो खूब वायरल
पुलिसकर्मी का रिश्वत लेते का वीडियो खूब वायरल

नोएडा में बीते दिन एक पुलिसकर्मी का रिश्वत लेते का वीडियो खूब वायरल हुआ था. वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी दो पक्षों के बीच समझौता करवा रहे हैं और पैसों का बंटवारा कर रहे हैं. इस मामले में थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

Advertisement

दरअसल पिछले दिनों नोएडा में एक महिला की मौत के बाद परिजनों ने शव को परथला ब्रिज पर रखकर यातायात को रोक दिया था. मामला बढ़ने के बाद पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कही थी. दरअसल पुलिस ने जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया था, उसका पहले ही पीड़ित परिवार के साथ पैसे दिलवाकर समझौता करवा दिया. 

विस्तार से समझें पूरा मामला 

दरअसल नोएडा के सेक्टर 122 में परथला खंजरपुर गांव में सतीश यादव एक बहुमंजिला इमारत बनवा रहे थे. जिस वजह से पड़ोस के संजय के घर में दरार आ गई. मामले की शिकायत संजय के परिवार ने प्राधिकरण और पुलिस को दी. 

पुलिसकर्मी ने की साढ़े चार लाख की मांग

इसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गया. मामला मारपीट तक पहुंच गया. घटना की शिकायत पुलिस तक पहुंच गई. सतीश यादव के मुताबिक थाना अध्यक्ष ने दोनों पक्षों का ढाई लाख में समझौता करवाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. सतीश यादव के मुताबिक उस मामले में पुलिस ने जेल भेजने का डर दिखाकर उससे साढ़े चार लाख रुपये की मांग की. जिसमें थाना अध्यक्ष ने खुद दो लाख रुपये रख लिए तो वहीं ढाई लाख रुपये अपने सामने दूसरे पक्ष को दिलवाया.

Advertisement

गौरतलब है कि पिछले हप्ते दूसरे पक्ष की एक महिला की मौत हार्ट अटैक से हो गई. बताया गया कि पड़ोस में हो रहे खराब निर्माण के कारण घर में दरार आने से महिला परेशान थी. जिस वजह उसकी मौत हुई है. परिजनों ने महिला का शव परथला ब्रिज पर रखकर हंगामा शुरू कर दिया. किसी तरह पुलिस ने मृतक महिला के परिजनों को समझा बुझाकर वापस भेजा और अंतिम संस्कार करवाया. वहीं इस मामले में पुलिस ने सतीश यादव को गिरफ्तार कर लिया. 

समझौता कराने वाला पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

सतीश का आरोप है कि दोबारा वसूली के लिए पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. वहीं पहले पुलिस की मौजूदगी में पैसे दिलवाकर समझौता करवाने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कमिश्नर ने एक्शन लेते हुए थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है.

Advertisement
Advertisement