लखनऊ में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां बीटेक की एक छात्रा को इंस्टाग्राम पर मिलने के बहाने बुलाकर गैंगरेप किया गया. पीड़िता ने इंदिरानगर थाने में चार युवकों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, पीड़िता नोएडा के एक विश्वविद्यालय में बीटेक की छात्रा है, जो गोरखपुर की रहने वाली है. उसने बताया कि कुछ समय पहले उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम पर सतीश कश्यप से हुई थी. सतीश ने उसे 12 दिसंबर को लखनऊ में मिलने के लिए बुलाया था.
SUV में घुमाया, रात में रूम पर ले गया
पीड़िता ने बताया कि जब वह लखनऊ पहुंची तो सतीश उसे एसयूवी में बैठाकर घुमाने के बहाने गोमतीनगर ले गया. रात होने पर उसने रुकने की बात कही और सुबह नोएडा जाने के लिए कहा. पीड़िता ने बताया कि वह राजी हो गई थी, लेकिन आरोपी ने उसे इंदिरानगर के अमराई गांव में एक कमरे पर ले जाकर उसके तीन साथियों के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया.
धमकी देकर छात्रा संग किया गैंगरेप
उसने बताया कि उसने आरोपियों से गुहार लगाई, लेकिन वे नहीं माने. उसने बताया कि आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी, जिसके कारण वह चुप रही. अगली सुबह आरोपी सतीश ने उसे बीबीडी यूनिवर्सिटी के पास छोड़ दिया और किसी से शिकायत न करने की धमकी देकर चला गया.
पहले चली आई नोएडा, फिर लखनऊ में दर्ज कराया केस
पीड़िता ने बताया कि वह डरी-सहमी नोएडा चली गई थी, लेकिन हिम्मत जुटाकर 15 दिसंबर को उसने इंदिरानगर थाने में केस दर्ज कराया. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.